समावेशी शिक्षा एवं सुरक्षित विद्यालय प्रशिक्षण शिविर संपन्न रायला बनेड़ा उपखंड स्तर पर तीन दिवसीय समावेशी शिक्षा एवं सुरक्षित विद्यालय कार्यक्रम के तहत संस्था प्रधानों का प्रशिक्षण शिविर स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल बनेड़ा में संपन्न हुआ। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महुआ खुर्द के प्रधानाचार्य हरिराम जांगिड़ राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भटेडा के प्रधानाध्यापक कैलाश चंद्र पारेख ने बनेड़ा ब्लॉक के 112 प्रधानाध्यापकों को प्रशिक्षण प्रदान किया। इस कार्यक्रम के प्रशिक्षण प्रभारी सुरेश चंद्र पारेख अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नाथू लाल मेघवंशी आरपीआई बनेडा के सानिध्य में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।
रतलाम जोधपुर एक्सप्रेस ट्रैन का 8 साल में पहली बार रायला रोड स्टेशन पर रुकने पर ग्राम वासियों की ओर से ढोल नगाड़ों से स्वागत किया गया।
Annadata: जैविक खेती से बैंक कर्मचारी बना सफल किसान, बकरियों की उचित देखभाल कैसे करें?00:25 - जैविक खेती से बैंक कर्मचारी बना सफल किसान07:13 - बकरियों की उचित देखभाल कैसे करें?Rajasthan News | राजस्थान समाचार | Latest Hindi News | n18oc_rajasthan
चिकित्सक ने बताया कि 3 परीक्षार्थियों की स्थिति में सुधार है. वहीं एक परीक्षार्थी की स्थिति क्रिटिकल बनी हुई है. इधर सड़क हादसे के बाद जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम मीणा का कहना है कि फिलहाल चारों परीक्षार्थियों के परीक्षा कराना संभव नहीं है.
Ajmer-Delhi Via Jaipur Vande Bharat Train: राजस्थान के सपनाें की ट्रेन वंदे भारत के संचालन की अब कभी भी घोषणा हो सकती है. ट्रेन की ट्रायल रन समेत अन्य सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं. उत्तर पश्चिमी रेलवे ने इसकी फाइनल रिपोर्ट भी रेल मंत्रालय को भेज दी है. अब कभी भी इसके नियमित संचालन का ऐलान हो सकता है.
आज यानी मंगलवार को यहां सोने की कीमत में लगभग 330 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी देखी गई. वहीं, चांदी के दाम में भी करीब 500 रुपए की गिरावट आई है. उदयपुर में चार अप्रैल, 2023 को 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 59,330 रुपये. जबकि, 22 कैरेट सोने का भाव 54,850 रुपये था. वहीं, चांदी 99 की कीमत 70,200 रुपए प्रति किलो रही. 18 कैरेट चांदी का भाव 45,320 रुपया रहा
Hanuman Janamotsav 2023: हनुमान जी का पाठ करने का सही तरीका जानिए | Hanuman Jayanti 2023चैत्र मास की पूर्णिमा को बजरंग बली का जन्मोत्सव मनाया जाता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, हनुमानजी को रुद्रावतार यानी कि भगवान शिव का अवतार माना जाता है और उनका जन्म चैत्र मास की पूर्णिमा को मंगलवार के दिन हुआ था. इस दिन व्रत और पूजा करने से उनकी कृपा प्राप्त होती है.
हॉस्टल संचालक गजेंद्रसिंह ने बताया कि शहर में हर स्टूडेंट की आर्थिक स्थिति के अनुसार हॉस्टल, पीजी, कमरे और मैस हैं. कोचिंग एरिया के 3 किलोमीटर बाद में कम पैसों में पीजी रूम मिल जाता है. जहां ₹ 5000 में एक रूम और खाना-पीना हो जाता है.
Nagaur Crime News: घटना के बारे में पता चलते ही सुबह चीख-पुकार मच गई. आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे. घर में खून ही खून बिखरा था. यह भी पता चला है कि एक बेटी ने हैवान बन चुके अपने पिता का विरोध करने की कोशिश की, लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाई. जानिए खौफनाक हत्याकांड का हर पहलू.
रमजान में पूरे महीने फलों का ज्यादा उपयोग किया जाता है. इसलिए फलों की डिमांड भी इस समय ज्यादा हो रही है. तरबूज, मौसमी, केला, कीवी, नारियल पानी, चीकू आदि फल की डिमांड एकाएक बढ़ गयी है.