सहकारिता वर्ष 2025 की समीक्षा बैठक आयोजित ’म्हारो खातो म्हारो बैंक‘‘ योजना में किसानों एवं दुग्ध उत्पादको के खाते खुलवाने सहित दिए जरूरी निर्देश
सहकारिता वर्ष 2025 की समीक्षा बैठक आयोजित ’म्हारो खातो म्हारो बैंक‘‘ योजना में किसानों एवं दुग्ध उत्पादको के खाते खुलवाने सहित दिए जरूरी निर्देश
सहकारिता वर्ष 2025 की समीक्षा बैठक आयोजित
’म्हारो खातो म्हारो बैंक‘‘ योजना में किसानों एवं दुग्ध उत्पादको के खाते खुलवाने सहित दिए जरूरी निर्देश
भीलवाड़ा, 13 मार्च। जिले के सभी सहकारिता एवं उससे संबंधित विभागों की एक समीक्षा बैठक जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू की अध्यक्षता में गुरुवार को भीलवाड़ा डेयरी सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में समस्त विभागों की प्रगति की समीक्षा की गई। सेन्ट्रल कॉपरेटिव बैंक के एमडी ने जिले की सभी सहकारी समिति को नेट बैंकिंग से जोड़ने एव किसानों को ऋण एव खाद बीज, गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना व राज्य सरकार द्वारा म्हारो खातो म्हारो बैंक योजना में किसानो एंव दुग्ध उत्पादको के खाते खुलवाने को कहा।
बैठक में किसानों की उपज को एमएसपी पर ज्यादा खरीद, किसानों को नेनो यूरिया/नेनो डी.ए.पी उपयोग, नरेगा के तहत एससी/एस.टी/बी.पी.एल महिला किसानों को पशु घर, पशु खेली, चारा भंडार, वर्षीम कम्पोस्ट जैविक खाद बनाने पर 03 लाख रुपये का अनुदान, गोपाल क्रेडिट कार्ड में किसानों को 01 लाख रुपये तक लोन बिना ब्याज पर दिलाने, किसानों एवं दुग्ध उत्पादक एवं सहकारी कार्यालय के खाते सेन्ट्रल कॉपरेटिव बैंक में खुलवाने तथा कॉपरेटिव विभागों के माध्यम से किसानों को अधिक से अधिक लाभ दिलवाने की कार्य योजना तैयार की गई।
इस दौरान प्रबंध संचालक भीलवाड़ा डेयरी बिमल कुमार पाठक, प्रबंधक, सेन्ट्रल कॉपरेटिव बैंक आलोक चौधरी, भूमि विकास बैंक भंवर सिंह चौहान, रजिस्ट्रार सहकारी समिति अरविन्द ओझा, आशुतोष मेहता, राजेन्द्र पंवार, नरेन्द्र सनाढ्य, लालाराम जाट आदि मौजूद रहें।
---000---
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0