निजी और सरकारी जमीन पर हजारों टन अवैध रेत के स्टॉक और हजारों टन मिट्टी का स्टॉक कर रखा है। जो चर्चा का विषय बनता जा रहा है।
निजी और सरकारी जमीन पर हजारों टन अवैध रेत के स्टॉक और हजारों टन मिट्टी का स्टॉक कर रखा है। जो चर्चा का विषय बनता जा रहा है।
हजारों टन बजरी एवं मिट्टी का हैरान कर देने वाला स्टॉक पड़ा।
रायला। नेशनल हाईवे 48 एवं रेलवे लाइन के बीच लांबिया कला एवं बेरा ग्राम पंचायत की सीमा पर कुछ निजी और सरकारी जमीन पर हजारों टन अवैध रेत के स्टॉक और हजारों टन मिट्टी का स्टॉक कर रखा है। जो चर्चा काविषय बनता जा रहा है। एक तरफ सरकार अवैध खनन और परिवहन पर लगाम लगाने के लिए आए दिन पुलिस एवं प्रशासन तथा माइनिंग डिपार्टमेंट अवैध खनन और परिवहन पर वाहन जब्त किए गए तथा लगातार अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही जारी है। लेकिन रेलवे लाइन और नेशनल हाईवे से सटी बेरा और लांबिया कला की सीमा पर इतना बड़ा स्टॉक होने तक पुलिस , राजस्व, खनन विभाग की अनदेखी चर्चा का विषय बनी हुई है। ग्रामीण इकबाल खां अलीनगर ने बताया कि जहां पर बजरी के आओ मिट्टी के ढेर लगे हुए हैं उनके पास में एक बहाला भी है जिस का पानी लांबियां कला भेरुजी के एनीकट में होकर जवासिया बांध में जाता है। उसे पानी के रास्ते को अपने निजी स्वार्थ के कारण पानी के बहाले के बहाव क्षेत्र के आड़े पक्की दीवार खड़ी कर पानी आने का रास्ता ही बंद कर दिया। जिससे जवासिया बांध में पानी नही जा कर अन्य लोगों की जमीन में फैलेगा। बेरा पटवारी परमेश्वरी जाट ने बजरी के स्टॉक और मिट्टी के स्टॉक के मामले में अनभिज्ञता व्यक्त करते हुए कहा है कि मैं 3 जुलाई से छुट्टी पर होने की बात बता जवाबदेही से बचने का प्रयास किया।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0