उत्तर पश्चिम रेलवे के भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में दोहरीकरण के लिए बजट पास किया इसमें कुल 1860 करोड़ रूपये खर्च होने का अनुमान है उसके टेण्डर के लिए विज्ञप्ति जारी हो गई हैं
उत्तर पश्चिम रेलवे के भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में दोहरीकरण के लिए बजट पास किया इसमें कुल 1860 करोड़ रूपये खर्च होने का अनुमान है उसके टेण्डर के लिए विज्ञप्ति जारी हो गई हैं
भीलवाड़ा। लोकसभा के उत्तर पश्चिम रेलवे के सभी स्टेशनो का होगा काया कल्प
सांसद सुभाष चन्द्र बहेड़िया ने तत्कालीन रेल मंत्री के समक्ष अजमेर से चन्देरिया के बीच शेष रहे रेलवे लाईन के दोहरीकरण की मांग रखी थी । उन्होने कहा था कि अजमेर दूसरी तरफ से व चित्तौड़गढ दूसरी तरफ से पहले से ही डबल लाईन से जुड़े हुये है इन दोनो स्टेशनों के बीच का एरिया जिसका बड़ा भाग भीलवाडा लोकसभा क्षेत्र में पडता है, इस लाईन को डबलिंग किया जाना अतिआवश्यक है इसी के फलस्वरूप सरकार ने सबसे पहले 2.32 करोड़ सर्वे के लिए बजट में प्रावधान किया उसके पश्चात् अभी पिछले बजट में उत्तर पश्चिम रेलवे के भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में दोहरीकरण के लिए बजट पास किया इसमें कुल 1860 करोड़ रूपये खर्च होने का अनुमान है उसके टेण्डर के लिए विज्ञप्ति जारी हो गई हैं ।
इसमें रेलवे लाईन के दोहरीकरण के साथ साथ भीलवाड़ा लोकसभा के उत्तर पश्चिम रेलवे के गुलाबपुरा, रूपाहेली, भोजरास, सरेरी, रायला, लाम्बिया, धुंवाला, मांडल, भीलवाड़ा, मण्डपिया व हमीरगढ रेलवे स्टेशनों को सम्पूर्ण रूप से नवीन व सुविधाजनक बनाने एवं यहा फुट ओवर ब्रिज, स्टेशन के भवनो का नवनिर्माण हाई लेवल प्लेटफार्म, प्लेटफार्म शेल्टरो का निर्माण भी होगा।
डीआरयूसीसी मेम्बर विजय कुमार लढा ने बताया कि इन सभी रेलवे स्टेशनों का नवीनीकरण भी इसी दोहरीकरण कार्य में ही कराया जायेगा जो कि जल्द ही प्रारम्भ होने वाला है इसमें भीलवाडा रेलवे स्टेशन का विकास जो कि अमृत भारत योजना में 17.50 करोड़ रूपये की लागत से वर्तमान में जारी है जो जल्द ही भीलवाड़ा की जनता को समर्पित किया जायेगा।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0