गोकुल डेयरी के प्रबंधक अशोक चौबे ने पशुपालकों को दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए भारतीय स्टेट बैंक से अनुबंध कर दुग्ध उत्पादन से जुड़े हुए 400 पशुपालकों को एक साथ नगर परिषद के सभागार में कार्यक्रम आयोजित कर एक एक लाख रुपए का ऋण चेक उपलब्ध कराये गये
गोकुल डेयरी के प्रबंधक अशोक चौबे ने पशुपालकों को दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए भारतीय स्टेट बैंक से अनुबंध कर दुग्ध उत्पादन से जुड़े हुए 400 पशुपालकों को एक साथ नगर परिषद के सभागार में कार्यक्रम आयोजित कर एक एक लाख रुपए का ऋण चेक उपलब्ध कराये गये
गोकुल डेयरी के प्रयास से भारतीय स्टेट बैंक ने 400 किसानों को दुग्ध उत्पादन के लिए 4 करोड़ का ऋण वितरण किया।
भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिले में नौगांव स्थित गोकुल डेयरी के प्रबंधक अशोक चौबे ने पशुपालकों को दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए भारतीय स्टेट बैंक से अनुबंध कर दुग्ध उत्पादन से जुड़े हुए 400 पशुपालकों को एक साथ नगर परिषद के सभागार में कार्यक्रम आयोजित कर एक एक लाख रुपए का ऋण चेक उपलब्ध कराये गये । गोकुल डेयरी के मैनेजिंग डायरेक्टर, अशोक चोबे ने इस अवसर पर कहा कि गोकुल डेयरी की गुणवत्ता में बेहतर है आज यह डेयरी सहकारी डेयरी से कई मामलो में आगे है। आज डेयरी का कारोबार 48 करोड़ सालाना पहुंच चुका है। अगले वर्ष इसे 70 करोड़ रू तक करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा सरकार को दूध पर पांच रूपये प्रति लीटर अनुदान डेयरी से जुड़े पशुपालकों को भी देना चाहिए। गोकुल डेयरी ने इस वर्ष अपने लाभांश से यह पांच प्रतिशत राशि लगभग 11 करोड़ रुपए पशुपालकों को दिये है। चित्तौड़गढ़ , राजसमंद , अजमेर , उदयपुर में कारोबार शुरू हो रहा है । तथा नए उत्पादों को मार्केट में लाया जाएगा । चोबे ने कहा निजी डेयरी होने से उनको भीलवाड़ा जिले में 20 डेयरी बूथ लगाने व भूमि देने के संबंध में जिला प्रशासन से अनुरोध किया है। फूड इंस्पेक्टर के द्वारा हमारी डेयरी से आए दिन सैंपल लिए जाते है। उन्होंने कहा है जिला कलेक्टर से निवेदन किया कि फूड इंस्पेक्टर की 365 दिन यही ड्यूटी लगा दीजिए। फूड इंस्पेक्टर को रोज काम दीजिए । ऑफिस यहीं हीं बना कर दे देता हूं । हमने कभी दूध की गुणवत्ता में कमी नहीं आने दी।इसी तरह से सहकारी डेयरी से फूड इंस्पेक्टर दूध के सैंपल भी ले। इन अधिकारियों को रोज काम दीजिए। कोरोना काल का जिक्र करते हुए कहा कि हमने किसानों को आर्थिक सहायता में कमी नहीं की। भीलवाड़ा के टाउन हाल में आयोजित कार्यक्रम में मंगलवार को भीलवाड़ा के अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार स्वामी,भीलवाड़ा एसडीएम आव्हाद निवृत्ति सोमनाथ (आईएएस) तथा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया उदयपुर आंचल के उप महाप्रबंधकश शिनाथ मिश्र तथा रीजनल मेनेजर अविनाश पाटोदी, भारतीय डेयरी परिसंघ राजस्थान के चेयरमेन डा. अरूण चंडालिया की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम में प्रत्येक किसान को मात्र 4 प्रतिशत सालाना ब्याज दर पर 1 लाख रुपये का पशु ऋण प्रदान किया गया। इस योजना के तहत कुल 4 करोड़ रुपये वितरित किए गये। डेयरी से जुड़े पशुपालकों को अतिथियों ने चेक वितरित किये। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया उदयपुर आंचल के उप महाप्रबंधक शशिनाथ मिश्र ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक प्रगतिशील किसानों को एक लाख से एक हजार करोड़ रुपए देने को तैयार है। बस परियोजना लाओ। साथ ही किसानों को बैंक सब्सिडीज बैंक बीमे की स्कीम की जानकारी प्रदान की।
भीलवाड़ा के अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार स्वामी ने कहा कि किसानों को स्वावलंबी बनाने के लिए सरकार की योजनाओं के साथ साथ निजी क्षेत्र की पहल पर इस प्रकार ऋण देकर उनको आत्म निर्भर बनने के साथ आर्थिक उन्नति कर सकेगें। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में डेयरी व्यवसाय को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर देकर कहा कि गोकुल डेयरी का इस दिशा में कार्य प्रशंसनीय है। प्रथम चरण में अभी 400 को ऋण दिया हैं। गोकुल डेयरी से जुड़े 1100 पशु पालकों को एक एक लाख रुपए का ऋण दिया जाने का लक्ष्य है।
एसडीएम आव्हाद निवृत्ति सोमनाथ (आईएएस) ने कहा कि समाजवाद के विकास का उदाहरण यहां देखने को मिला है।
विकसित भारत बनाने के लिए इस प्रकार से किसानों का मेलाआयोजित कर उसे स्वावलंबी व उन्नत बनाने की योजना निश्चित ही लाभकारी शाबित होगी। इस अवसर पर जनरल मैनेजर (मार्केटिंग) अमित व्यास, प्रबंध संचालक अशोक चोबे, ने शुरूआत में सभी अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य सलाहकार मुरलीधर व्यास ने अपने चिर परिचित अंदाज में कार्यक्रम का संचालन करने के साथ गोकुल डेयरी की स्थापना से लेकर अब तक के इतिहास पर प्रकाश डाला।
इस मौके भीलवाड़ा कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष डा एलएल यादव, कृषि विश्वविद्यालय के डीन, बैंक की सहायक महाप्रबंधक कल्पना चौहान , भीलवाड़ा के अन्य शाखा प्रबंधक, गोकुल डेयरी समिति के पदाधिकारी व सदस्यगण भीलवाड़ा शाहपुरा की 10 तहसीलों के गोकुल डेयरी से जुड़े पशु पालक उपस्थित हुए। मंचासीन अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0