उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के कई हिस्सों में कोहरा और बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने 3D सेटेलाइट इमेज जारी की है, जिससे यह साफ है कि राजधानी दिल्ली में कुछ राहत है, लेकिन यहां धूप की उम्मीद कम दिख रही है।
उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के कई हिस्सों में कोहरा और बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने 3D सेटेलाइट इमेज जारी की है, जिससे यह साफ है कि राजधानी दिल्ली में कुछ राहत है, लेकिन यहां धूप की उम्मीद कम दिख रही है।
भारत के कई राज्यों में छाया घना कोहरा, ठंड से ठिठुर रहे लोग
नई दिल्ली। (वैभव जैन) यूपी से लेकर उत्तर भारत और राजस्थान…उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के कई राज्यों में छाया घना कोहरा, ठंड से ठिठुर रहे लोग
उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के कई हिस्सों में कोहरा और बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने 3D सेटेलाइट इमेज जारी की है, जिससे यह साफ है कि राजधानी दिल्ली में कुछ राहत है, लेकिन यहां धूप की उम्मीद कम दिख रही है।
14 जनवरी को कई राज्यों में बूंदाबांदी हो सकती है. हालांकि, पश्चिमी विक्षोभ का असर घटने के बाद ठंड फिर से बढ़ने की संभावना है।
ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज दृश्यता केवल 50 मीटर रह गई है. इस वजह से दिल्ली में कम दृश्यता के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के लिए कोहरे का अलर्ट जारी किया है और ठंड बढ़ने के आसार भी हैं।
उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के कई राज्यों में घना कोहरा छाया हुआ है. राजस्थान के उदयपुर, बीकानेर, चूरू, हरियाणा के हिसार और उत्तर प्रदेश के प्रयागराज एयरपोर्ट पर आज विजिबिलिटी जीरो रही. वहीं, अमृतसर और वाराणसी एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी 150 मीटर दर्ज की गई, जबकि कानपुर, आगरा और पूर्णिया में विजिबिलिटी 200 मीटर रही। मध्यप्रदेश में भी यही हाल दिखाई दे रहा हे, यहां पर कोहरे के साथ साथ ठंड भी अपने चरम पर हैं।
बर्फबारी की संभावना :
स्काईमेट के पूर्वानुमान के अनुसार, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है. उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है. तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और केरल में भी हल्की बारिश हो सकती है. इन इलाकों में घना कोहरा और ठंड और बढ़ सकती है.
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0