जिला कलक्टर नमित मेहता ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं,
जिला कलक्टर नमित मेहता ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं,
कांदा में रात्रि चौपाल
जिला कलक्टर नमित मेहता ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं,
विभागीय अधिकारियों को त्वरित कारवाई के दिए निर्देश
भीलवाड़ा । जिला कलक्टर नमित मेहता ने गुरुवार को पंचायत समिति सुवाणा की ग्राम पंचायत कांदा में आयोजित रात्रि चौपाल में जन समस्याएं सुनी। जिला कलक्टर में प्राप्त समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक तथा त्वरित कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान विद्युत आपूर्ति, पेयजल समस्या,सड़क डामरीकरण, ग्रेवल तथा विद्यालय विकास जैसे मुद्दे ग्रामीणों ने जिला कलक्टर के समक्ष रखे। जिला कलेक्टर ने सभी प्रकरणों पर संबंधित विभाग के अधिकारियों से आवश्यक जानकारियां लेते हुए उचित कारवाई के लिए निर्देशित किया।
कांदा में उप स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ की कमी की समस्या ग्रामीणों ने जिला कलक्टर के समक्ष रखी जिस पर जिला कलक्टर ने सीएमएचओ डॉ सीपी गोस्वामी को समस्या का समाधान कर एएनएम की नियुक्ति के आदेश दिए।
गांव में टेल एंड पर पानी नहीं पहुंचने की समस्या परजिला कलक्टर ने पीएचईडी और चंबल परियोजना के अधिकारी को समस्या का समाधान करने और वैकल्पिक रूप से टैंकर उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। साथ ही रास्ते के प्रकरण पर तहसीलदार दिनेश यादव को जांच कर समाधान के लिए निर्देशित किया।
नरेगा कार्यों से संबंधित ग्रामीणों की शिकायत पर जिला कलक्टर ने सीईओ शिवपाल जाट को प्रकरण की जांच करने के निर्देश दिए।
इस दौरान उपखंड अधिकारी आव्हाद सोमनाथ, तहसीलदार दिनेश यादव सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0