जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने इस अवसर पर कहा कि ज़िले के युवाओं को उज्ज्वल भविष्य के मार्गदर्शन से लेकर ज़िले के सभी अधिकारियो से सीधे संवाद की सुविधा सिंगल प्लेटफार्म पर उपलब्ध हो सकेगी |
जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने इस अवसर पर कहा कि ज़िले के युवाओं को उज्ज्वल भविष्य के मार्गदर्शन से लेकर ज़िले के सभी अधिकारियो से सीधे संवाद की सुविधा सिंगल प्लेटफार्म पर उपलब्ध हो सकेगी |
शाहपुरा ज़िला कलेक्टर की अनोखी पहल , शाहपुरा के युवाओं का मार्गदर्शन करने के लिए साईपेट मोबाइल ऐप लॉन्च
सभी वर्ग के व्यक्तियों के लिए फायदेमंद साईपेट एप
शाहपुरा | ज़िला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा नवगठित ज़िले के उत्थान को सुनिश्चित करने हेतु विभिन्न नवाचार किए जा रहे है | ज़िला कलेक्टर शेखावत के मार्गदर्शन में ज़िले में बाल सहारा , नैनसुख जैसे नवाचार किए जा चुके है । जिन के माध्यम से ज़िले में सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित वर्ग को बड़ी संख्या में लाभान्वित किया गया है । ज़िले में संरचनात्मक ढाँचे का सुव्यवस्थित विकास सुनिश्चित करने हेतु ज़िला कलेक्टर शेखावत द्वारा समय समय पर खेल मैदान , कचरा संग्रहण प्रबंधन आदि हेतु विभिन्न भूमि आवंटन के कार्य भी किए गये है | नवगठित ज़िले शाहपुरा में नवाचारों की श्रृंखला में ज़िले में आयोजित किए गए युवा संवाद कार्यक्रम के तहत ज़िला कलेक्टर शेखावत की मंशानुसार बुधवार को दोपहर 12.30 बजे ज़िला कलेक्ट्रेट सभागार में साईपेट ऐप की लांचिंग की गई । मोबाइल ऐप (एंड्राइड) का विकास ज़िला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत की एक अविश्वसनीय पहल है। जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने इस अवसर पर कहा कि ज़िले के युवाओं को उज्ज्वल भविष्य के मार्गदर्शन से लेकर ज़िले के सभी अधिकारियो से सीधे संवाद की सुविधा सिंगल प्लेटफार्म पर उपलब्ध हो सकेगी |
साईपेट मोबाइल ऐप (एंड्राइड) में ज़िले वासी ज़िले की सभी घटनाओं की विस्तृत जानकारी सीधे सरलता से प्राप्त कर सकेंगे साथ ही कंपीटिशन की तैयारी कर रहे युवा वर्ग को करंट अफ़ेयर , स्ट्रेटेजी एंड मोटिवेशन वीडियो सहित रोज़गार के अवसरों की अपडेटेड जानकारी उपलब्ध हो सकेगी । जिला कलेक्टर ने साईपेट ऐप लॉन्च के अवसर पर कहां है कि यह एप सभी व्यक्तियों के लिए लाभकारी होगा। साईपेट एप लांचिंग के अवसर पर हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड रामपुर आगूचा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी किशोर कुमार ने वर्तमान जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत के प्रयास की सराहना करते हुए कहा है कि शाहपुर जिले को दूरदर्शी कलेक्टर मिले हैं। जिन्होंने शाहपुरा के युवाओं के शैक्षिक बौद्धिक विकास के लिए लिए यह ऐप लॉन्च किया है जो बहुत ही सराहनीय कार्य है। इस ऐप के माध्यम से युवाओं को शिक्षा रोजगार कंपटीशन की तैयारी गवर्नमेंट वैकेंसी जिले की खबरें जिले के अधिकारियों की सूचना, तथा संकट में मदद के लिए एसओएस पैनिक बटन मिलेगा। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा है कि चीन के युवाओं की उम्र 37 साल के मुकाबले हमारे देश में युवाओं की उम्र 27 साल है । भारत के युवाओं के सोचने समझने की क्षमता चीन से 10 साल आगे हैं। हमारे देश के युवाओं को सही मार्गदर्शन मिल जाए तो 2047 में विकसित भारत बनने का सपना साकार होगा। । शाहपुरा जिला कलेक्टर की यही सोच शाहपुरा के युवा आई ए एस, आई पी एस, बड़ा बिजनेसमैन इस साईपेट एप के माध्यम से युवा आगे बढ़ सकेंगे। शाहपुरा जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार कांवट ने बताया कि इस ऐप का निर्माण में एआई आईटी सेल, पुलिस बीएसएनल, जिला प्रशासन व हिंदुस्तान जिंक का सहयोग मिला । इसकी सफलता के लिए जिन्होंने भी प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग किया उन सबको बधाई दी। कार्यक्रम में ज़िला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत , ज़िला पुलिस अधिक्षक राजेश कांवट , एडीएम सुनील पुनिया सहित समस्त ज़िला स्तरीय अधिकारियों एवं रामपुरा आगुचा माईन्स हिंदुस्तान जिंक सीईओ किशोर कुमार , विभिन्न शैक्षिक संस्थानों के छात्र-छात्राओ की उपस्थिति में ज़िला प्रशासन द्वारा साईपेट ऐप लॉंच किया गया । अप लांचिंग की प्रक्रिया के संपूर्ण जानकारी बीएसएनएल के द्वारा प्रस्तुत की गई। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता हैं |
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0