गुम हुए मोबाईल की शिकायतों पर साईबर सैल शाहपुरा द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए गुम हुयें मोबाईल आसपास तथा राजस्थान के विभिन्न जिलों से 15 मोबाईल बरामद किए जिनकी बाजार कीमत लगभग 2 लाख 62 हजार रूपए की है।
गुम हुए मोबाईल की शिकायतों पर साईबर सैल शाहपुरा द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए गुम हुयें मोबाईल आसपास तथा राजस्थान के विभिन्न जिलों से 15 मोबाईल बरामद किए जिनकी बाजार कीमत लगभग 2 लाख 62 हजार रूपए की है।
पुलिस ने 2. 65 लाख रुपए के गुमशुदा 15 मोबाइल बरामद
शाहपुरा।
अलग-अलग समय मे अलग-अलग व्यक्तियो ने थाना या ऑनलाईन CEIR पार्टल पर गुम हुये मोबाईल की शिकायत दर्ज करवायी थी। जिस पर CEIR पार्टल की सहायता से गुम हुये मोबाईलों की तलाश प्रारम्भ की गयी।
गुम हुए मोबाईल की शिकायतों पर साईबर सैल शाहपुरा द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए गुम हुयें मोबाईल आसपास तथा राजस्थान के विभिन्न जिलों से 15 मोबाईल बरामद किए जिनकी बाजार कीमत लगभग 2 लाख 62 हजार रूपए की है।
राजेश कुमार कांवत पुलिस अधीक्षक जिला शाहपुरा के निर्देशानुसार व चंचल मिश्रा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नोडल अधिकारी) शाहपुरा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए गुम हुये 15 मोबाईल बरामद किये गए।
उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार साईबर सैल शाहपुरा से मुकेश कुमार हैड कानि (साईबर सैल इन्चार्ज), समर्थ कानि0 राधेश्याम कानि विष्णू कानि0 सूर्यवीर सिह कानि , लालाराम कानि० राकेश कानि की टीम बनाई जाकर गुम हुयें मोबाइल होने की शिकायतो पर गंभीरता पुर्वक कार्यवाही करने के लिये निर्देश दिये गये। जिस पर टीम द्वारा IMEI कॉल डिटेल व CEIR पोर्टल की मदद से विभिन्न कंपनियो के लगभग 2 लाख 62 लाख रूपये कीमत के 15 मोबाईल फोन बरामद किये जाकर मोबाईल धारकों को सुपुर्द किये गये। मोबाईल प्राप्त होने पर मोबाईल धारकों ने शाहपुरा पुलिस को धन्यवाद दिया।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0