राइजिंग राजस्थान अभियान का ज़िला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित
इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट लगने से शाहपुरा की आर्थिक स्थिति होगी सुदृढ़
इंवेस्टर मीट में 1435.51 करोड़ के निवेश से शाहपुरा की आर्थिक स्थिति में होगा सुधार , 4465 को मिलेगा रोज़गार
राज्य सरकार उद्यमियों के प्रोत्साहन के लिए दृढ़ संकल्पित - प्रभारी मंत्री
औद्यौगिक दृष्टि से शाहपुरा है राइजिंग जिला- जिला कलक्टर
राइजिंग राजस्थान अभियान का ज़िला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित
इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट लगने से शाहपुरा की आर्थिक स्थिति होगी सुदृढ़
इंवेस्टर मीट में 1435.51 करोड़ के निवेश से शाहपुरा की आर्थिक स्थिति में होगा सुधार , 4465 को मिलेगा रोज़गार
राज्य सरकार उद्यमियों के प्रोत्साहन के लिए दृढ़ संकल्पित - प्रभारी मंत्री
औद्यौगिक दृष्टि से शाहपुरा है राइजिंग जिला- जिला कलक्टर
शाहपुरा 22 अक्टूबर | शाहपुरा में राजस्थान सरकार के राइजिंग राजस्थान के अन्तर्गत ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट कार्यक्रम
मंगलवार को मणियार कांटेज में आयोजित किया गया | जिला प्रशासन , उद्योग एवं रीको संयुक्त तत्वावधान में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री डां.मंजू बाघमार , जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा , जिला कलक्टर शाहपुरा राजेन्द्र सिंह शेखावत, अति. जिला कलक्टर सुनील पुनिया नगरपालिका सभापति रघुनंदन सोनी, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा इन्वेस्टर्स एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री डॉ मंजू बाघमार ने अवगत कराया कि बजट घोषणा में औद्योगिक विकास हेतु अनेक घोषणाएं की हैं । सरकार ने रीप्स योजना 2024 लागू की । राजस्थान सरकार की इस पहल उद्यम के क्षेत्र में सकारात्मकता आने की बात की । उन्होंने कहा कि उद्यमी एवं निवेशक जिले में निवेश कर अपने उद्यम की स्थापना करें राजस्थान सरकार आपकी मदद के लिए तैयार है ।
जिला कलक्टर राजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि निवेश बढ़ने से रोजगार अवसर उत्पन्न होने की बात कही साथ ही निवेश के माध्यम से जीडीपी में बढोतरी होने से ह्यूमन डवलपमेंट, हैप्पी नेश इंडेक्स में परगति होने की बात कही। जिला कलक्टर ने शाहपुरा में खनिज, लैंड बैंक आदि स्त्रोत की उपलब्धता से अत्यधिक कार्य करने की संभावना के बारे में बताया।निवेशकों को उद्यम निवेश के फलस्वरूप लाभ के बारे में बताया ।
महाप्रबंधक के. के. मीना ने बताया कि औद्योगिक विकास, निवेश , निर्यात प्रोत्साहन, ओडीओपी को बढ़ावा देने के लिए सरकार की पहल है शाहपुरा में औद्योगिक विकास की संभावनाओं के बारे में अवगत कराया । आगे भी एमओयू किए जाते रहेंगे एवं इनकी मानिटरिंग की जायेगी।
कार्यक्रम में एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) के तहत टैक्सटाइल उत्पाद, रेडीमेड गारमेंट, शूटिंग विविंग प्रोडक्ट, की फिल्म प्रदर्शित कर स्टाल लगाई गया ।प्रसिद्ध फड चित्रशैली , मिनरल्स उत्पाद, डेयरी उत्पाद
पगरूप फुटवियर सहित बैंक, चिकित्सा , श्रम , राजीविका अग्रणी बैंक प्रबंधक सहित विभागों की स्टाल लगाई गई। डा. भीमराव अम्बेडकर दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना, रीप्स 2019/2022 , प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनाएं चलाई जा रही है। बजट घोषणा 2024 में भी नई औद्योगिक नीति, राजनिवेश नीति , एक जिला एक उत्पाद नीति, एमएसएमई नीति, लॉजिस्टिक्स नीति टेक्सटाइल पॉलिसी सहित अनेक योजनाएं लाने की घोषणा की गई है। राज्य सरकार द्वारा रीप्स 2024 योजना लागू की है। रीको लि. द्वारा शाहपुरा जिले में नये औद्यौगिक क्षेत्र फतेहपुरा सहेलियां, जहाजपुर, को दिया ( कोटडी) , पीपलूंद (जहाजपुर) , पाण्डेय ( जहाजपुर )में स्थापित किये जाने की कार्यवाही रीको लिमिटेड द्वारा प्रक्रियाधीन है। विभाग द्वारा अभी तक 75 एमओयू किये गये हैं जिसमें लगभग 1435 करोड़ का निवेश 4465 रोजगार सृजित होने की संभावना है।
इनमें सबसे बड़ा मैसर्स चारभुजा इस्पात इंडिया प्रा.लि. द्वारा शाहपुरा जिले में 1100 करोड़ रूपये की लागत से इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट लगाया जायेगा, जिसमें लगभग 2100 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है, रत्नाकर इंडस्ट्रीज का 166 करोड़ निवेश कर स्पिनिंग यूनिट लगाई जायेगी , ड्रेप्स ग्लोबल की ओर से 35 करोड़ ,गोलछा ग्रुप द्वारा भी 40 करोड़ रूपये की लागत से टैलको प्रोसेसिंग एण्ड ग्राइडिंग यूनिट के प्लांट में निवेश किया जायेगा । इसी के साथ एक जिला एक उत्पाद के तहत टैक्सटाइल प्रोडक्ट के क्षेत्र में 07 एमओयू 220.59 करोड़ रूपये, एग्रो एण्ड फूड प्रोसेसिंग में 17 एमओयू 24.05 करोड़, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा क्षेत्र में 1 एमओयू 2 करोड़ , माइन्स में 3 एमओयू 23 करोड़ , सीमेंट आरटीकल में 14 एमओयू 14.01 करोड़, पर्यटन में 1 एमओयू 2 करोड़, शिक्षा के 3 एमओयू 5 करोड़ एवं अन्य क्षेत्र में 28 एमओयू 99.86 करोड़ के प्राप्त हुए हैं ।
प्रभारी मंत्री डां. मंजू बाघमार ने बताया कि सरकार औद्योगिक विकास के लिए अनेक घोषित कर कार्य कर रही है चाहे पंडेर और पीपलूंद औद्योगिक क्षेत्र स्थापना, निवेश प्रोत्साहन योजना 2024 लागू की है टैक्सटाइल नीति , एक जिला एक उत्पाद नीति, लॉजिस्टिक्स नीति निर्यात प्रोत्साहन नीति पर कार्य किया जा रहा है ।
जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा ने कहा कि जिले में माइनिंग, पर्यटन, फूड प्रोसेसिंग, मेडीकल, शिक्षा क्षेत्र में संभानाएं है उद्यमी निवेश कर उद्योग एवं व्यवसाय लगाए जिससे रोजगार के नए अवसर सृजित हों और लोगों का पलायन रूके। चारभुजा इस्पात प्रो. लि. है पियूष नारायणी वाल ने बताया की उनका राजस्थान में पहला इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट 2500 लोगो को रोजगार मिलेगा ।
मार्डन थ्रेड्स के एच. पी .माथुर सी.ए. चिकित्सा क्षेत्र में डां .स्वाति, उद्यमी राहुल ने सरकार की इस पहल की सराहना की ।
अतिरिक्त जिला कलक्टर सुनील पुनियां ने सभी अतिथियों का स्वागत किया मंच संचालन रोशनी टांक ने किया । कार्यक्रम में नगरपरिषद के सभापति रघुनन्दन सोनी , भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा कोटड़ी प्रधान, सभी जिला स्तरीय अधिकारीगण सहित उद्यमी निवेशक व्यवसायी उपस्थित रहे ।अंत में रीको अति. महाप्रबंधक पी.आर . मीना ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
Comments 0