शाहपुरा में 22 अक्टूबर को होगा राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर्स मीट
औद्योगिक विकास के लिए होंगे एमओयू - जिला कलक्टर
शाहपुरा | जिला कलक्टर राजेन्द्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में शुक्रवार को ज़िला कलेक्ट्रेट सभागार में राइजिंग राजस्थान 2024 के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र संयुक्त आयुक्त एवं महाप्रबंधक के. के. मीना ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा दिनांक 9-11 दिसंबर 2024 में राजस्थान राइजिंग कार्यक्रम का आयोजन जयपुर में किया जायेगा, जिसमें राज्य में देश- विदेशों के निवेशकों से एमओयू किया जायेंगे। राज्य सरकार द्वारा सभी जिलों में राइजिंग राजस्थान के जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जावेंगे।
शाहपुरा जिलें में भी राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर मीट 2024 का आयोजन 22 अक्टूबर को मनिहार काटेज में किया जाएगा । इसमें भी निवेशकों द्वारा एमओयू किया जायेगा। इन ईकाईयों के प्राथमिकता आधार पर हैण्डहोल्डिंग कर नियमानुसार सरकार की योजनाओं में लाभान्वित कराया जावेगा । जिला कलक्टर श्री शेखावत ने शिक्षा विभाग को निजी क्षेत्र के विद्यालय कालेज, कोचिंग संस्थान,स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अस्पताल,डायग्नॉस्टिक , नर्सिंग संस्थान, खान विभाग माइनिंग लीज धारकों एवं निवेशक उद्यमियों , रसद विभाग पेट्रोल पम्प, गैस एजेंसी, नगर परिषद होटल ,रेस्टोरेंट के एमओयू सम्पन्न करावें , उद्योग विभाग एवं रीको लि. अधिकाधिक एमओयू करावें
उर्जा, पर्यटन, पर्यावरण, श्रम, कौशल, यूडीएच, राजस्व, कृषि, खान विभागों में आने वाले नये निवेशको के साथ संबंधित विभाग एमओयू करें तथा कार्यक्रम के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाये , इसके अतिरिक्त सभी औद्योगिक संघों/ औद्योगिक संगठनों/उघमियो से अधिक से अधिक एमओयू करने का अनुरोध किया तथा संबंधित विभागों को उद्यमियों के साथ बैठक आयोजित किये जाने के निर्देश प्रदान किये।
उद्योग एवं वाणिज्य विभाग द्वारा वर्तमान में राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना 2019/22, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, डा भीमराव अम्बेडकर दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना संचालित की जा रही है, साथ ही उद्योगों को बढ़ावा देने हेतु राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा 2024 में Industrial policy 2024, Export promotion policy , Garment and apparel policy, Rajasthan ware housing and logistic policy, Rajasthan one District -One Product Policy 2024, Msme policy 2024 एवं राज.निवेश नीति 2024 लाने की घोषणा की गई है।
शाहपुरा जिले में स्थापित रीको लि. द्वारा फतेहपुरा-समेलिया,जहाजपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थापित हैं , साथ ही बजट घोषणा-2024- 25 में प्रस्तावित रिको औद्योगिक क्षेत्र पीपलूंद एवं पंडेर(जहाजपुर) में नये औद्यौगिक क्षेत्र स्थापित करने की घोषणा की गयी है। रीको द्वारा कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।
शाहपुरा जिले में आज तक 11 एमओयू चिन्हित किए गये है जिसमें 296.39 करोड़ रूपये के निवेश तथा 592 रोजगार आना प्रस्तावित है |
बैठक के दौरान एडीएम सुनील पूनिया, नगर परिषद आयुक्त रामकिशोर, अधिक्षण अभियंता एवीवीएनएल बाबूलाल, रीको से अतिरिक्त महाप्रबंधक पी आर मीना, जिला शिक्षा अधिकारी द्वारका प्रसाद जोशी, स्वास्थ्य विभाग से डा. भागीरथ मीना मनिहार कांटेज के प्रतिनिधि अमित मनिहार , गोलछा माइन्स ग्रुप से कुलदीप सिंह, गिर्राज सिंह, विनोद जैन सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारीगण एवं उद्यमी उपस्थित रहे।
Comments 0