प्रशासन के द्वारा शर्तें मानने के बाद धरना समाप्त कर दिया लेकिन अभी भी जहाजपुर के बाजार नहीं खुले हैं। इस घटना के विरोध में बनेड़ा, शाहपुरा, रायला, कोटडी सोमवार को विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, अन्य हिंदू संगठनों द्वारा तथा सर्व हिंदू समाज के आह्वान पर स्वेच्छिक बाजार बंद रखकर विरोध प्रदर्शन किया । बनेड़ा में आरोपियों की गिरफ्तारी तथा सख्त कार्रवाई की मांग
जहाजपुर में शांति लेकिन तीसरे दिन भी नहीं खुले बाजार
भीलवाड़ा। जल झूलनी एकादशी पर जहाजपुर में भगवान पीतांबर राय जी का जुलूस निकाला जा रहा था जिस पर समुदाय विशेष के लोगों ने भगवान पीतांबर राय जी के जुलूस की भीड़ पर मस्जिद के ऊपर से पत्थर फेंकना शुरू कर दिया था जिससे कुछ लोगों के चोटें लगी थी। इस घटना से जहाजपुर कस्बे में आक्रोश फैल गया। घटना की सूचना मिलने पर जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए थे। जुलूस पर समाज कंटको के द्वारा पत्थर फेंके जाने की घटना आग की तरह फैल गई। आक्रोशित लोगों ने अतिक्रमण हटाने की मांग करते हुए आगजनी की घटनाओं को अंजाम दिया। इस घटना की जानकारी मिलने पर जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार कावट, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा, मय पुलिस जाब्ते के जहाजपुर पहुंचे तथा विधायक मीणा से समझाइस के प्रयास किए। उपखंड अधिकारी सुरेंद्र बी पाटीदार, तहसीलदार रवि कुमार मीणा सहित पुलिस जाब्ता तैनात है। घटना की जानकारी मिलने पर अजमेर रेंज डीआईजी ओम प्रकाश भी जहाजपुर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
बता दें कि 14 सितंबर को हुई इस घटना के दौरान धार्मिक स्थल में जुलूस पर हुए पथराव से एक महिला सहित कुछ युवकों के चोटे आने से अफरातफरी का माहौल हो गया था। धार्मिक जुलूस में शामिल लोगों ने जमकर नारेबाजी की। घटना की सूचना मिलते ही जहाजपुर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक गोपीचंद मीणा घटना स्थल पर पहुंच गए थे। आरोपियों की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर धार्मिक स्थल के बाहर धरने पर बैठे विधायक गोपीचंद मीणा ने मांग की कि जब तक पथराव करने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तारी कर उनके अवैध निर्माणों पर बुलडोज़र नहीं चलाया जाता है तब तक वे धरने पर बैठे रहेंगे और क़स्बे में भगवान के जल विहार का जुलूस नहीं निकलेगा।
प्रशासन के द्वारा शर्तें मानने के बाद धरना समाप्त कर दिया लेकिन अभी भी जहाजपुर के बाजार नहीं खुले हैं। इस घटना के विरोध में बनेड़ा, शाहपुरा, रायला, कोटडी सोमवार को विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, अन्य हिंदू संगठनों द्वारा तथा सर्व हिंदू समाज के आह्वान पर स्वेच्छिक बाजार बंद रखकर विरोध प्रदर्शन किया । बनेड़ा में आरोपियों की गिरफ्तारी तथा सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर रविवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम पर नायब तहसीलदार सत्यनारायण बिड़ला ज्ञापन दिया गया।
रायला में नायब तहसीलदार को ग्रामवासियों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा .
Comments 0