भीलवाड़ा,। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा की अनुपालना में मंगलवार, 15 अगस्त, 2023 को मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का आगाज होगा
भीलवाड़ा,। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा की अनुपालना में मंगलवार, 15 अगस्त, 2023 को मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का आगाज होगा
*15 अगस्त को होगा मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का आगाज*
*मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत करेंगे शुभारंभ*
*नगर परिषद टाउनहॉल में किया जाएगा जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन
भीलवाड़ा,। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा की अनुपालना में मंगलवार, 15 अगस्त, 2023 को मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का आगाज होगा। जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में आयोजित होने वाले समारोह में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत इस योजना का शुभारंभ करेंगे। इसी प्रकार जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन दोपहर 3 बजे नगर परिषद टाउनहॉल में किया जाएगा।
आयोजन को लेकर जिला कलक्टर आशीष मोदी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंप दी है। जिला कलक्टर ने बताया कि गरीब एवं वंचित आमजन को बढ़ती महंगाई से राहत दिलाने के लिए मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना शुरू की है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्ष 2023-24 के बजट में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से जुड़े परिवारो के लिए यह योजना लागू की है।
फूड पैकेट में मिलेगी यह खाद्य सामग्री
एसडीएम श्री विनोद कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री निःशुल्क फूड पैकेट योजना के तहत वितरित किये जाने वाले फूड पैकेट में एक लीटर सोयाबीन रिफाइंड तेल, एक किलो आयोडीन नमक, एक किलो चीनी, एक किलो चना दाल, 100 ग्राम धनिया पाउडर, 100 ग्राम मिर्च पाउडर, 50 ग्राम हल्दी पाउडर दिया जाएगा।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0