शाहपुरा। जिले की जहाजपुर तहसील के ग्राम अभयपुरा में मेसर्स राजस्थान मिनरल्स के नाम से संचालित खदान के विरूद्ध आम जनता द्वारा अत्यधिक भू जल दोहन करने संबधी प्राप्त शिकायत
शाहपुरा। जिले की जहाजपुर तहसील के ग्राम अभयपुरा में मेसर्स राजस्थान मिनरल्स के नाम से संचालित खदान के विरूद्ध आम जनता द्वारा अत्यधिक भू जल दोहन करने संबधी प्राप्त शिकायत
अत्यधिक भू जल दोहन करने पर खान मालिक पर पांच लाख का जुर्माना,
एन.ओ.सी. निरस्त
शाहपुरा। जिले की जहाजपुर तहसील के ग्राम अभयपुरा में मेसर्स राजस्थान मिनरल्स के नाम से संचालित खदान के विरूद्ध आम जनता द्वारा अत्यधिक भू जल दोहन करने संबधी प्राप्त शिकायत पर तहसीलदार जहाजपुर, भू जल विभाग, भीलवाड़ा के विषय विशेषज्ञ द्वारा की गई तथ्यात्मक जांच रिपोर्ट के आधार पर क्षेत्रीय निदेशक, जल शक्ति मंत्रालय , केंद्रीय भूमि जल प्राधिकरण, भू जल बोर्ड, जयपुर द्वारा खदान मालिक द्वारा एन ओ सी की तय शर्तो की पालना नहीं किए जाने के कारण उक्त परियोजना क्षेत्र हेतु पूर्व में भू जल निस्कर्षण हेतु जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र को निरस्त कर 500,000 (पांच लाख रुपए) के जुर्माना से दंडित किया गया है एवं जिला कलेक्टर महोदय को नियमानुसार आगामी यथोचित कार्यवाही बाबत अवगत कराया गया है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0