उत्तर भारत के तमाम राज्यों में इन दिनों भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है तो वहीं, गुजरात में साइक्लोन का खतरा मंडरा है.चक्रवात बिपरजॉय के असर से गुजरात, मुंबई के आसपास के इलाकों में बारिश की गतिविधियां भी देखने को मिल रही हैं. आइए जानते हैं देश के अलग-अलग हिस्सों में कैसा है मौसम.
नई दिल्ली। उत्तर भारत के तमाम राज्यों में इन दिनों भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है तो वहीं, गुजरात में साइक्लोन का खतरा मंडरा है.चक्रवात बिपरजॉय के असर से गुजरात, मुंबई के आसपास के इलाकों में बारिश की गतिविधियां भी देखने को मिल रही हैं. आइए जानते हैं देश के अलग-अलग हिस्सों में कैसा है मौसम.
चक्रवात पर अपडेट
साइक्लोन बिपरजॉय अब विकराल होकर गुजरात के करीब पहुंच रहा है. मौसम विभाग की मानें तो राज्य में साइक्लोन का लैंडफाल कल (गुरुवार), 15 जून को होना है. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए 17 NDRF की टीमों को तैनात किया गया है. इसमें कच्छ में 4, द्वारिका और राजकोट में 3-3, जामनगर में 2 और पोरबंदर में 1 टीम को तैनात किया गया है. बता दें कि चक्रवात बिपरजॉय आज गुजरात के पोरबंदर और द्वारिका के समद्र तट से गुजर सकता है.
बिपरजॉय के चलते गुजरात से लेकर महाराष्ट्र तक अलर्ट जारी कर दिया गया है. बिपरजॉय तेजी से गुजरात की तरफ बढ़ रहा है. इस तूफान से निपटने के लिए द्वारका, कच्छ, पोरबंदर, नवसारी समेत कई जिलों में अलर्ट घोषित कर दिया गया है. अब तक हजारों लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया गया है, ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, कई इलाकों में धारा 144 भी लगा दी गई है.
राजस्थान में मौसम अपडेट इस प्रकार है दिन का मौसम-Bhatsoori, राजस्थान
16:49 IST तक
आज रात
--
/27°
11%
गुरु 15 | रात
27°
11%
16 किमी/घं
आंशिक रूप से बादल छाये हुए। निम्न 27। हवाएं 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा।
आर्द्रता
57%
चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के आज गुजरात के तट से टकराने की आशंका है. इसके चलते कच्छ, द्वारका, पोरबंदर, जामनगर, मोरबी, राजकोट और जूनागढ़ में नुकसान का अनुमान है. सौराष्ट्र और उत्तरी गुजरात में कई जगहों पर भारी बारिश हो रही है.
Comments 0