भीलवाड़ा / शाम की सब्जी मंडी के झूलेलाल मंदिर में रविवार को अश्विन नवरात्र की अष्टमी तिथि पर कन्या पूजन व यज्ञ-हवन कर कई श्रद्धालुओ ने पंडित दशरथ मेहता, बाबूलाल शर्मा द्वारा उच्चारित श्लोकों के साथ आहुतियां डालीं।
भीलवाड़ा / शाम की सब्जी मंडी के झूलेलाल मंदिर में रविवार को अश्विन नवरात्र की अष्टमी तिथि पर कन्या पूजन व यज्ञ-हवन कर कई श्रद्धालुओ ने पंडित दशरथ मेहता, बाबूलाल शर्मा द्वारा उच्चारित श्लोकों के साथ आहुतियां डालीं।
भीलवाड़ा के झूलेलाल मंदिर में अष्टमी पर हुआ कन्या पूजन-हवन
301 कन्याओं को कराया भोज, भगवान झूलेलाल व माँ भवानी को लगाया छप्पन भोग
मूल चंद पेशवानी
भीलवाड़ा / शाम की सब्जी मंडी के झूलेलाल मंदिर में रविवार को अश्विन नवरात्र की अष्टमी तिथि पर कन्या पूजन व यज्ञ-हवन कर कई श्रद्धालुओ ने पंडित दशरथ मेहता, बाबूलाल शर्मा द्वारा उच्चारित श्लोकों के साथ आहुतियां डालीं। झूलेलाल नवयुवक सेवा संस्थान के प्रवक्ता मूलचन्द बहरवानी ने बताया कि इस दौरान भगवान झूलेलाल व माँ भगवती को 56 भोग भी लगाया गया।पूर्व सभापति मधु जाजू, मंजू पोखरना, पार्षद ओम साईं राम, रोमा लखवानी सहित कई श्रद्धालुओं ने यज्ञ वेदी का पूजन कर अपनी ओर से आहुति डाली। श्रद्धालुओं ने महाआरती कर पल्लव अरदास की। बाद में कई कन्याओं के पैर धुलवाकर, उनको तिलक व माल्यार्पण कर उन्हें भोजन करवाकर माया व कई उपहार भेंट किए गए।
कार्यक्रमों में भगवान नथरानी, भगत मंघाराम, गुलशन विधानी, तुलसीदास नथरानी, पूर्व पार्षद मीना लीमानी और आसान दास लिमानी, हरीश मानवानी, दौलत राम सामतानी, एम डी राम, रश्मि हेमनानी, परसराम खोतानी, जानकी आसनानी, पलक खोतानी, कमल हेमनानी, रेखा लखवानी, मनोज भोजवानी, हितेश लछवानी, विजय निहालानी, रमेश पमनानी, जानकी आसनानी, किशोर लखवानी, गंगा राम पेशवानी, चंदन खोतानी, संदीप लुधानी, शेरू निहालानी, भगवान उत्तमचंदानी, सरला नथरानी, घनश्याम मोतियानी, सुरेश भोजवानी, रवीना भोजवानी, रमेश आडवाणी, मोहन तुलस्यानी, अशोक धीरवानी सहित सैकड़ों स्त्री-पुरूष मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में संस्था की ओर से सभी अतिथियों को पखर-प्रसाद का वितरण किया गया।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0