भीलवाड़ा जिले के स्वयंसेवकों (R.C.D.) के सदस्यों ने नागरिक सुरक्षा में 12 सूत्रीय मांगों को लेकर सर्किट हाउस में बीज निगम अध्यक्ष व राज्यमंत्री धीरज गुर्जर को ज्ञापन सौंपा।
भीलवाड़ा जिले के स्वयंसेवकों (R.C.D.) के सदस्यों ने नागरिक सुरक्षा में 12 सूत्रीय मांगों को लेकर सर्किट हाउस में बीज निगम अध्यक्ष व राज्यमंत्री धीरज गुर्जर को ज्ञापन सौंपा।
भीलवाड़ा के स्वयंसेवकों ने नागरिक सुरक्षा का 12 सूत्रीय मांगों को लेकर बीज निगम अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा ।
मेंघरास। (हेमराज तेली) भीलवाड़ा जिले के स्वयंसेवकों (R.C.D.) के सदस्यों ने नागरिक सुरक्षा में 12 सूत्रीय मांगों को लेकर सर्किट हाउस में बीज निगम अध्यक्ष व राज्यमंत्री धीरज गुर्जर को नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवकों ने माला पहनाकर व साफा बंधवाकर ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया गया कि नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवकों को होमगार्ड के समान सुविधा देने एवं Rajasthan Coutracal Hiring to Civil Post के कैडर में सम्मिलित किया जाए ओर 12 मांगों एवं वांछित सुविधाओं के संबंध में भी अवगत करवाया गया है।
1. राजस्थान सिविल डिफेन्स स्वयंसेवकों को संविदा पद्धति में लेकर 12 माह ड्यूटी दी जाए। 2. राजस्थान सिविल डिफेन्स के स्वयसेवकों को वेतन के अनुसार ESI/PF कटौती की सुविधा दी जाए। 3. राजस्थान सिविल डिफेन्स स्वयंसेवकों का एक वर्दी कोड सुनिशिचित किया जाए, रोटेशन के आधार पर ड्यूटी व्यवस्था को समाप्त कर नियमित रूप से स्थाई ड्यूटी दी जाए। 5. राजस्थान सिविल डिफेन्स स्वयंसेवकों एवं SDRF के कार्य समान प्रकृति के होने के कारण इनके समान सुविधा दी जाए एवं राजस्थान सिविल डिफेन्स स्वयंसेवकों को हर 3 साल में नवीनीकरण करवाना पड़ता है। इस व्यवस्था में संशोधन कर होमगार्ड की भांति 15 वर्ष की जाए एवं सेवानिवृति की जाए। 6. आयु 60 वर्ष की जाए। 7. राजस्थान सिविल डिफेन्स स्वयंसेवकों को राजस्थान रोडवेज की बसों में होमगार्ड की भांति किराए में छूट दी जाए। 8. राजस्थान सिविल डिफेन्स स्वयंसेवकों का होमगार्ड की भांति 2022 कैडर बनाया जाए। 9. राजस्थान सिविल डिफेन्स के स्वयंसेवकों का मानदेय दैनिक के स्थान पर मासिक किया जाए। 10. राजस्थान सिविल डिफेन्स के स्वयंसेवकों का पदनाम बदलकर कानिस्टेबल किया जाए। 11. राजस्थान सिविल डिफेन्स स्वयंसेवकों एवं SDRF के कार्य समान प्रकृति के होने के कारण इनके समान सुविधा दी जाए। 12. राजस्थान सिविल डिफेन्स एवं SDRF का कार्य एक समान होने पर राजस्थान सिविल डिफेन्स स्वयंसेवकों को SDRF में मर्ज किया जाए।
राजस्थान सिविल डिफेन्स स्वयंसेवक की मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुये समस्त नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों को राहत प्रदान कर अनुग्रहित करने की गुहार लगाई है। बीज निगम अध्यक्ष व राज्यमंत्री धीरज गुर्जर ने ज्ञापन लेकर स्वयंसेवकों को आश्वासन दिया कि नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवकों ने 12 मांगों को जल्द से जल्द पुरा करायेंगे ।
इस दौरान नरेंद्र सिंह राठौड़ हेमराज तेली, रामचंद्र बैरवा, शांति लाल शर्मा, धनराज सिंह पुरावत, हसन खान, सुरेश कीर, हरिशंकर खोईवाल, अभिषेक छीपा, नरेश खटीक, तिलकराज खटीक, महावीर जीनगर एवं समस्त नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक संघ के सदस्य मौजूद थे।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0