नगर विकास न्यास द्वारा पुर में छात्रावास के निकट ही अतिक्रमण हटाया। जानकारी में आया कि छात्रावास के पास में कालोनी के प्लाट काटे जा रहे है . इन प्लाटों को बेचने में भूमाफियाओं को दिक्कत आने पर नगर विकास के अधिकारीयों ने 3 मई 2024 को अतिक्रमण हटाने का आदेश दे दिया .
भू माफियाओं को लाभ पहुँचाने के लिए यू आई टी ने हटाया अतिक्रमण
पुर / भीलवाडा (भेरू लाल माली ) नगर विकास न्यास द्वारा पुर में छात्रावास के निकट ही अतिक्रमण हटाया। जानकारी में आया कि छात्रावास के पास में कालोनी के प्लाट काटे जा रहे है . इन प्लाटों को बेचने में भूमाफियाओं को दिक्कत आने पर नगर विकास के अधिकारीयों ने 3 मई 2024 को अतिक्रमण हटाने का आदेश दे दिया . जो कि 6 मई 2024 को हटाना प्रस्तावित था। उसे तत्काल प्रभाव से प्रस्तावित समय पर नगर विकास न्यास की टीम द्वारा अतिक्रमण हटाया गया। वहां पर किसी भू माफिया द्वारा अवैध प्लानिंग कर जमीन के प्लाट बेचे जा रहे है। और उसके सामने अतिक्रमण आ रहा है इससे उनके प्लाटों का उचित दाम नहीं मिलता है. यदि है अतिक्रमण हटता है तो उसकी अवैध कॉलोनी रोड पर दिखाई देने लगती है इससे जमीन के दाम अच्छे मिल सकते हैं इसी को देखते हुए यह अतिक्रमण हटाया गया।
इस बारे में पुर निवासी प्रेम विश्नोई ने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार में लिप्त होकर यूआईटी के अधिकारियों द्वारा यह अतिक्रमण हटाया गया है और इस तरह भूमाफियाओं को सह देकर अवैध कोलोनियो को बसाने की मंशा है. इससे सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है एवं जनता की भी जेब कट रही है।जबकि बार-बार अतिक्रमण के बारे में यूआईटी में शिकायत की थी लेकिन उस समय अतिक्रमण को नहीं हटाया गया। गायों के लिए उपयोग में बनाई गई प्याऊ एवं जलमंदिर के पास हो रहे अतिक्रमण को हटाये जाने के बाद ग्राम वासियों ने मांग की है कि यहां पर महिला स्नानघर बनाया जावे।
Comments 0