रायला थाना क्षेत्र में गन्ने के रस की लोरी चलाने वाले व्यक्ति श्रवण पिता कन्हैया लाल जाट निवासी बोरखेड़ा शाहपुरा थाना क्षेत्र हाल मुकाम रायला थाना क्षेत्र के बापू नगर में लोरी पर गन्ने के रस की चरखी चला कर अपना गुजर बसर कर रहा था। दिनांक 10 अप्रैल 2023 को रात में कुछ लोगों ने चरखी की लॉरी को चुरा लिया।
रायला।रायला थाना क्षेत्र में गन्ने के रस की लोरी चलाने वाले व्यक्ति श्रवण पिता कन्हैया लाल जाट निवासी बोरखेड़ा शाहपुरा थाना क्षेत्र हाल मुकाम रायला थाना क्षेत्र के बापू नगर में लोरी पर गन्ने के रस की चरखी चला कर अपना गुजर बसर कर रहा था। दिनांक 10 अप्रैल 2023 को रात में कुछ लोगों ने चरखी की लॉरी को चुरा लिया।
प्रार्थी ने रायला थाने में चरखी की लोरी चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई।
रिपोर्ट दर्ज होने के बाद रायला थाना प्रभारी सुनील चौधरी ने हेड कांस्टेबल भारमल कांस्टेबल श्याम सुन्दर, धर्मपाल आदि की टीम गठित कर अज्ञात चोरों की तलाशी शुरू करवाई।
टीम के सदस्यों ने भीलवाड़ा साइबर सेल की मदद लेकर अज्ञात लोगों की लोकेशन ट्रेस करते हुए नागौर के पास श्री बालाजी थाना अंतर्गत अलाय गांव में चरखी की लोरी चलाते हुए पकड़ लिया।
रायला थाना पुलिस की टीम ने पूछताछ करने पर चरखी की लोरी चुराना कबूल कर लिया।
चरखी की लोरी चुराना कबूल करने के बाद पुलिस ने पांच आरोपी रामलाल पिता जमना लाल जाट, दिनेश पिता गोवर्धन जाट, ओमप्रकाश पिता जीवराज जाट, हरिशंकर पिता घीसू जाट, मदनलाल पिता रामचंद्र तेली ये सभी आरोपी मेघरास थाना बनेड़ा जिला भीलवाड़ा को गिरफ्तार कर लिया है। चोरी में उपयोग की गई मारुति अल्टो कार को भी जब्त कर ली तथा आरोपियों से चरखी की लोरी भी बरामद कर ली गई है।
Comments 0