अनुसूचित जाति जनजाति पर अत्याचार किए जा रहे हैं और अभी तक कानून की तरफ से कोई सहयोग नहीं हो पाया है। यह कहना है अम्बेडकर विचार मंच के पदाधिकारियों का। आज अंबेडकर विचार मंच के पदाधिकारीयों ने उपखंड अधिकारी सुरेंद्र बी पाटीदार को ज्ञापन सौंपकर पीड़ित परिवारों को न्याय दिलवाने की मांग की।
एससी-एसटी उत्पीड़न मामले निष्पक्ष जांच की मांग
अंबेडकर विचार मंच ने सौंपा ज्ञापन
जहाजपुर (आज़ाद नेब) उपखंड क्षेत्र लगातार अनुसूचित जाति जनजाति पर अत्याचार किए जा रहे हैं और अभी तक कानून की तरफ से कोई सहयोग नहीं हो पाया है। यह कहना है अम्बेडकर विचार मंच के पदाधिकारियों का। आज अंबेडकर विचार मंच के पदाधिकारीयों ने उपखंड अधिकारी सुरेंद्र बी पाटीदार को ज्ञापन सौंपकर पीड़ित परिवारों को न्याय दिलवाने की मांग की।
उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया जिसमें बताया गया कि उपखण्ड के लाल का खेड़ा गांव में रमेश नाई, सोनू बलाई, मनोज कुमार रेगर पर भैरूसिंह राजपूत निवासी लाल का खेडा द्वारा जानलेवा हमला कर गम्भीर घायल किया गया एवं बरोदा निवासी दुर्गा लाल पिता भूरा बलाई ने अपने पुत्र सोनू उर्फ सुनिल व पुत्री चेना के विवाह में बिन्दोरी निकालने हेतु निवेदन किया है वहां गांव के कुछ रूढिवादी सोच के लोगों द्वारा विरोध करने की सम्भावना है। अतः उन्हे आवश्यक पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाये एवं लाल का खेडा गाँव के मामले में निष्पक्ष जांच कर अपराधियो को कठोर से कठोर दण्ड देने की कार्यवाही अमल में लायी जाये।
ज्ञापन देने के दौरान अंबेडकर विचार मंच के अध्यक्ष रामजस मीणा, संरक्षक भवानी लाल रैगर, बरमानंद रेगर, अशोक चनाल, दीपक मीणा, रामराज मीणा, आशीष मीणा, सुरेन्द्र सिंह मीणा, सुरेश मीणा, रोशन मीणा, देशराज मीणा, फूलचंद, आदि मौजूद थे।
Comments 0