शाहपुरा/ शाहपुरा जिला मुख्यालय से फुलिया काला उपखंड कार्यालय 25 किलोमीटर दूर है जिला मुख्यालय से जुड़ने वाली सड़क का खस्ता हाल हो रहा है। जगह-जगह पर गड्ढे पड़े हुए हैं।
शाहपुरा/ शाहपुरा जिला मुख्यालय से फुलिया काला उपखंड कार्यालय 25 किलोमीटर दूर है जिला मुख्यालय से जुड़ने वाली सड़क का खस्ता हाल हो रहा है। जगह-जगह पर गड्ढे पड़े हुए हैं।
फुलिया कला से जिला मुख्यालय सड़क की दुर्दशा से आमजन परेशान।
पिछले वर्ष की बजट घोषणा में स्वीकृत हुए थे 25 करोड़ लेकिन आज दिन तक काम नहीं हुआ।
सड़क के बिना आमजन हो रहा है परेशान।
महावीर मीणा
शाहपुरा/ शाहपुरा जिला मुख्यालय से फुलिया काला उपखंड कार्यालय 25 किलोमीटर दूर है जिला मुख्यालय से जुड़ने वाली सड़क का खस्ता हाल हो रहा है। जगह-जगह पर गड्ढे पड़े हुए हैं। सड़क वाहनों के आवा जाही से धूल उडाती दिखाई देती है। सड़क की दुर्दशा में आम आदमी का चलना दुश्वार कर दिया। लेकिन सड़क का उद्धार अभी तक नहीं किया गया। 1-1,2-2 फूट गहरे व 5 - 5 फीट लंबे चौड़े खड्डओ में होकर गुजरना बहुत भारी पड़ता है। इन गहरी खड्डों की वजह से वाहनों के एक्शल तक टूट जाते हैं।वाहनों में नुकशान हो जाता है चालकों को भरी दुर्घटनाएं होने की संभावना हर वक्त बनी रहती है। लेकिन सड़क सही नहीं हो रही है। बरसात के दिनों में तो इन गड्ढों में पानी भर जाता है जिससे वाहनों से कीचड़ उंछल कर लोगों के कपड़े खराब कर देते हैं। यहां तक कि दो पहिया वाहन चालक भी इन गड्ढों में गिर जाते हैं। जिससे शारीरिक और आर्थिक नुकसान भी चलना पड़ता है साथ ही स्थानीय प्रशासन को भी कोशता है। लेकिन न तो प्रशासन को फर्क पड़ता है और नहीं नेताओं को फर्क पड़ता है। फर्क पड़ता है तो आमजन को जो सड़क के खड्डों की परेशानी भोगती है। जबकि इस परेशानी को दूर करने के लिए पिछली बजट घोषणा में सड़कों के निर्माण के लिए 25 करोड़ की स्वीकृति जारी हुई थी। लेकिन आज तक सड़क कि दशा नहीं सुधरी / लोगों कि मांग है कि फुलिया उपखंड मुख्यालय को भी स्टेट हाई वे से जोड़ा जाए जिसमे सरवाड से बेगु वाया फुलियाकला शाहपुरा कोटड़ी सवाईपुर भिचोर हो सकता हैं।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0