जहाजपुर (आज़ाद नेब) शक्करगढ़ थाना क्षेत्र में भरनी नाका, केसरपुरा क्षेत्र बनास नदी से अवैध बजरी खनन किया जा रहा है। परिवहन करने वाले साधनों को जो रवाना दिया जा रहा है वह हुरड़ा गुलाबपुरा खनन क्षेत्र का बताया जा रहा है.
जहाजपुर (आज़ाद नेब) शक्करगढ़ थाना क्षेत्र में भरनी नाका, केसरपुरा क्षेत्र बनास नदी से अवैध बजरी खनन किया जा रहा है। परिवहन करने वाले साधनों को जो रवाना दिया जा रहा है वह हुरड़ा गुलाबपुरा खनन क्षेत्र का बताया जा रहा है.
फर्जी रवाना की आड़ मे अवैध बजरी परिवहन, सीबीआई कर रही जांच
जहाजपुर (आज़ाद नेब) शक्करगढ़ थाना क्षेत्र में भरनी नाका, केसरपुरा क्षेत्र बनास नदी से अवैध बजरी खनन किया जा रहा है। परिवहन करने वाले साधनों को जो रवाना दिया जा रहा है वह हुरड़ा गुलाबपुरा खनन क्षेत्र का बताया जा रहा है।
मातेश्वरी कंस्ट्रक्शन के नाम से फर्जी रवाना दिया जा रहा है फर्जी रवानों को लेकर सीबीआई ने शनिवार को तालाब गांव बूंदी में रेड की थी। सीबीआई की टीम बूंदी के तालाब गांव में पहुंचने पर बजरी माफिया भूमिगत हो गए थे। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई के जांच के दौरान फर्जी रवाना एवं अवैध खनन परिवहन को लेकर केकड़ी का एक युवक इनकी रडार में आया है। जिसकी छानबीन जारी है इस युवक से किन-किन अधिकारियों एवं नेताओं से संपर्क रहा इनकी भी परतें खुलने वाली है।
गौरतलब है कि हाई कोर्ट ने बजरी चोरी अवैध खनन और परिवहन से जड़े मामलों में पुलिस एवं खनन विभाग द्वारा कार्रवाई नहीं करने पर नाराजगी जताई थी और अवैध बजरी से जुड़े मामलों की जांच सीबीआई को करने के निर्देश दिए थे। अवैध कारोबार में सम्मिलित पुलिस खनन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों पर भी गाज गिर सकती है एवं कई सफेदपोस के भी नाम उजागर हो सकते है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0