भीलवाड़ा / विश्व रिकॉर्ड होल्डर गजानंद बोहरा एवं उनकी पत्नी डिम्पल आर. की पहल पर ब्यावर – भीलवाड़ा मार्ग पर अब प्राइवेट बसों में भी महिला सीट आरक्षित रखी जाएगी
भीलवाड़ा / विश्व रिकॉर्ड होल्डर गजानंद बोहरा एवं उनकी पत्नी डिम्पल आर. की पहल पर ब्यावर – भीलवाड़ा मार्ग पर अब प्राइवेट बसों में भी महिला सीट आरक्षित रखी जाएगी
गजानंद बोहरा की पहल ब्यावर – भीलवाड़ा मार्ग पर बसों में महिला सीट आरक्षित
*पूरे राजस्थान में प्राइवेट बसों में महिला सीट आरक्षित सिर्फ भीलवाड़ा में*
*भैया जी, यह महिला सीट है !*
भीलवाड़ा / विश्व रिकॉर्ड होल्डर गजानंद बोहरा एवं उनकी पत्नी डिम्पल आर. की पहल पर ब्यावर – भीलवाड़ा मार्ग पर अब प्राइवेट बसों में भी महिला सीट आरक्षित रखी जाएगी | भीलवाड़ा जिले में परिवहन हेतु सैकड़ों प्राइवेट बसें संचालित हैं जिनमें हर रोज हजारों की संख्या में महिलाएं भी यात्रा करती है लेकिन उनकी सुविधा हेतु अभी तक कोई खास कदम नहीं उठाए गए हैं| गजानंद बोहरा का कहना है कि महिलाओं हेतु सीट आरक्षित लागू होने से छात्राएं, गर्भवती एवं छोटे बच्चों के साथ सफ़र करने वाली माताओं सहित वृद्ध महिलाएं विशेष रूप से लाभान्वित होंगी | डिम्पल आर. कहती हैं कि यूं तो कहने को सभी सरकारें महिलाओं को सभी अधिकार देने और अधिक से अधिक मूलभूत सुविधाएँ देने का दंभ भरती आई हैं लेकिन अभी भी कई क्षेत्र ऐसे हैं जिनमें महिलाओं को सामान्य अधिकार भी प्राप्त नहीं है| बोहरा दम्पति का कहना है कि इस मार्ग पर महिला सीट आरक्षण के बारे में अब सभी को जागरूक होने की आवश्यकता है| इसके लिए जरुरतमंद महिला को आरक्षित सीट के लिए आवाज उठानी होगी एवं पुरूषों को भी इस हेतु आगे आना होगा | यह किसी एक के लिए नहीं अपितु हमारी माता-बहनों की मूलभूत सुविधा देना हमारा कर्त्तव्य है | भीलवाड़ा – ब्यावर बस एसोसिएशन द्वारा पूरे जिले में सबसे पहले बिना किसी सरकारी आदेश के लागू करने पर एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों का बोहरा दम्पति ने आभार जताया | डिम्पल का कहना है कि हमारे प्रयासों से एक मार्ग पर तो महिला सीट आरक्षित रखने की व्यवस्था शुरू हो चुकी है लेकिन अन्य मार्गों पर भी इस व्यवस्था को लागू कराना मुख्य उद्धेश्य है| इसी को लेकर भीलवाड़ा जिला कलेक्टर श्री आशीष मोदी को ज्ञापन देकर इस व्यवस्था को पूरे जिले में सभी रूटों पर जल्द से जल्द लागू कराने की मांग की जाएगी |
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0