बनेड़ा। माहेश्वरी महिला मंडल बनेड़ा के तत्वाधान में कस्बे के पुराने बस स्टैंड पर स्थित डांगी फैक्ट्री में तीन दिवसीय गरबा महोत्सव का समापन हुआ।
बनेड़ा। माहेश्वरी महिला मंडल बनेड़ा के तत्वाधान में कस्बे के पुराने बस स्टैंड पर स्थित डांगी फैक्ट्री में तीन दिवसीय गरबा महोत्सव का समापन हुआ।
सकारात्मक सोच के साथ टीमवर्क से करें काम- ममता मोदानी
गरबा महोत्सव के समापन पर वरिष्ठ मातृशक्ति द्वारा किया गया पारंपरिक डांडिया नृत्य
केके भण्डारी
बनेड़ा। माहेश्वरी महिला मंडल बनेड़ा के तत्वाधान में कस्बे के पुराने बस स्टैंड पर स्थित डांगी फैक्ट्री में तीन दिवसीय गरबा महोत्सव का समापन हुआ।
माहेश्वरी महिला मंडल की अध्यक्षा स्नेह लता गगरानी ने बताया कि डांगी फैक्ट्री स्थित गरबा पांडाल में माता जी की स्थापना कर मां का आकर्षक दरबार सजाया गया और तीन दिवसीय गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया ।
गरबा महोत्सव के द्वितीय दिवस में भीलवाड़ा से माहेश्वरी समाज की महिला पदाधिकारी सम्मिलित हुई । जिनका भव्य स्वागत किया गया और अतिथियों द्वारा आरती कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई ।
सचिव डिंपल न्याति ने बताया कि भीलवाड़ा से माहेश्वरी समाज की महिला पदाधिकारी श्रीमती ममता मोदानी (संगठन मंत्री,अखिल भारतीय माहेश्वरी महिला संगठन ), श्रीमती शिखा भदादा (संयुक्त मंत्री, अखिल भारतीय पश्चिमांचल क्षेत्र माहेश्वरी महिला संगठन ) श्रीमती सीमा कोगटा (प्रदेश अध्यक्षा,माहेश्वरी महिला संगठन), श्रीमती प्रीति लोहिया ( जिला अध्यक्षा, माहेश्वरी महिला संगठन ),श्रीमती भारती जी बाहेती (जिला सचिव माहेश्वरी महिला संगठन) गरबा महोत्सव के द्वितीय दिवस पर अतिथियों के रूप में मंचासीन रही ।
कार्यक्रम में उपस्थित माहेश्वरी महिला मंडल भीलवाड़ा से ममता मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज में सकारात्मक सोच के साथ टीमवर्क से काम करना चाहिए, अकेला इंसान कुछ नहीं कर सकता । संगठन में ही जोड़ने की शक्ति है इसलिए सभी को साथ लेकर कार्य कर सदैव आगे बढें हैं । वहीं उनके साथ उपस्थित सभी अतिथियों ने भी संबोधित करते हुए माहेश्वरी महिला मंडल बनेड़ा का मनोबल बढ़ाया और कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए आभार व्यक्त किया ।
गरबा महोत्सव के समापन समारोह में वरिष्ठ मातृशक्ति द्वारा पारंपरिक डांडिया नृत्य कर माता जी की आराधना की गई वहीं विभिन्न राउंड में मातृशक्ति, बच्चों और पुरुषों द्वारा आकर्षक गरबा नृत्य की प्रस्तुति दी गई ।
मंच संचालिका राधा दरगड ने बताया कि गरबा महोत्सव के समापन पर राजाधिराज गोपाल चरण सिसोदिया, थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह राठौड़, माहेश्वरी समाज तहसील अध्यक्ष गोपाल लाल बांगड़, नगर अध्यक्ष सुभाष नुवाल, लादू लाल गगरानी, पूसा लाल न्याति, पवन न्याति, कैलाश चंद्र देराश्री, भेरूलाल बांगड़, तेज प्रकाश गगरानी, गिरीश देवपुरा, राकेश सोडाणी, रामसुख चौधरी आदि अतिथि के रूप में मंचासीन रहे । अतिथियों ने अपने उद्बोधन द्वारा आयोजकों का मनोबल बढ़ाया । माहेश्वरी महिला मंडल बनेड़ा द्वारा प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी का आभार प्रकट किया।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0