जिला कलक्टर ने बनेडा में जनसुनवाई कर सुनीं आमजन की समस्याएं आमजन की समस्याओं का हुआ मौके पर निस्तारण
जिला कलक्टर ने बनेडा में जनसुनवाई कर सुनीं आमजन की समस्याएं आमजन की समस्याओं का हुआ मौके पर निस्तारण
शाहपुरा , 14 मार्च। राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार पारदर्शी एवं संवेदनशील वातावरण में आमजन की परिवेदनाओं और समस्याओं की सुनवाई कर त्वरित समाधान के लिए माह के द्वितीय गुरूवार को आयोजित उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई के तहत जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ज़िले के बनेडा उपखंड में आयोजित जनसुनवाई में पहुँचे ।
बनेडा में आयोजित जनसुनवाई में जिला कलक्टर श्री शेखावत ने राजस्व,अतिक्रमण, विद्युत,महिला एवं बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न विभागों के सम्पर्क पोर्टल पर 18 लम्बित परिवादों की एक - एक करके समीक्षा कर 2 परिवादों का मौके पर ही निस्तारण किया | बनेडा के विडियो कान्फ्रेन्स कक्ष मे उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई के दौरान
रायसिंहपुरा निवासी
बाया देवी की बंद पेशन को चालु करवाकर परिवाद का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा परिवादी को राहत प्रदान की गई।
इस दौरान जिला कलक्टर श्री शेखावत ने सुल्तानगढ निवासी शंकर गाडरी द्वारा उनके पुत्र का विद्यालय रिकॉर्ड मे नाम शुद्ध कराने के संबंध में प्राप्त प्रार्थना पत्र पर त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रार्थना पत्र के साथ संलग्न शपथ-पत्र को तस्दीक कर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बनेडा को नाम संशोधन करने हेतु दिशा-निर्देश दिये गये तथा परिवाद का मौके पर ही निस्तारण किया गया |
इस दौरान उपखंड अधिकारी श्री श्रीकान्त व्यास सहित सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0