4 जून को होने वाली मतगणना कार्य के लिए शुक्रवार को नगर परिषद टॉउन हॉल में मतगणना कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया
4 जून को होने वाली मतगणना कार्य के लिए शुक्रवार को नगर परिषद टॉउन हॉल में मतगणना कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया
मतगणना कार्मिकों को टाउन हाल में प्रशिक्षण दिया
भीलवाड़ा। जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव-2024 के अन्तर्गत 4 जून को होने वाली मतगणना कार्य के लिए शुक्रवार को नगर परिषद टॉउन हॉल में मतगणना कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान उपखण्ड अधिकारी, माईक्रो पर्यवेक्षक, गणना पर्यवेक्षक तथा गणना सहायकों को ट्रेनिंग दी गई।
प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण प्रकोष्ठ (विशेषाधिकारी नगर विकास न्यास ) मोहम्मद ताहिर ने बताया कि 9 सहायक रिटर्निंग अधिकारी, 135 माईक्रो पर्यवेक्षक, 135 मतगणना पर्यवेक्षक तथा 135 मतगणना सहायक कुल 414 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण मोहम्मद ताहिर तथा सहायक प्रभारी अधिकारी नारायण जागेटिया तथा सीबीईओ अब्दुल शाहिद शेख आदि ने मतगणना कार्मिकों को मत गणना प्रक्रिया की बारीकी से जानकारी दी। मोहम्मद ताहिर ने बताया कि मतगणना के दौरान सभी प्रशिक्षण ले रहे कार्मिक निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की शत्-प्रतिशत पालना करें तथा प्रशिक्षण को गंभीरता से ले। अपनी सभी शंकाओं का समाधान ट्रेनिंग के दौरान कर लेवे। प्रशिक्षण के दौरान ईवीएम की हैण्ड्ऑन ट्रेनिंग भी करवाई गई। मतगणना के दौरान भरे जाने वाले प्रपत्र को सावधानी पूर्वक भरे जाने के संबंध में जानकारी दी गई। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी एएन सोमनाथ, अजीत सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0