शाहपुरा/ शाहपुरा नगर परिषद् क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर पोलिथीन के ढेर लगे हुए है . ये पोलिथीन के ढेर एक दिन में तो नही लगे होंगे . लेकिन नगर परिषद के जिम्मेदारों का ध्यान इस पर नहीं जा रहा है.
शाहपुरा/ शाहपुरा नगर परिषद् क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर पोलिथीन के ढेर लगे हुए है . ये पोलिथीन के ढेर एक दिन में तो नही लगे होंगे . लेकिन नगर परिषद के जिम्मेदारों का ध्यान इस पर नहीं जा रहा है.
नगर परिषद् क्षेत्र में पोलीथीन के ढेर से पशुओं को खतरा
शाहपुरा/ शाहपुरा नगर परिषद् क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर पोलिथीन के ढेर लगे हुए है . ये पोलिथीन के ढेर एक दिन में तो नही लगे होंगे . लेकिन नगर परिषद के जिम्मेदारों का ध्यान इस पर नहीं जा रहा है.इसी ढेर में गायें व् अन्य आवारा पशु पोलिथीन खा कर पेट भर रहे तथा असमय ही मौत के मुंह में जा रहे जिसकी परवाह कोई नही की जा रही . सरकार की रोक के बावजूद शहर में पोलिथीन का धडल्ले से उपयोग किया जा रहा . प्रशानिक अधिकारी न तो पोलिथीन के प्रयोग पर अंकुश लगा रहे और न ही नगर परिषद पोलिथीन के कचरे का निस्तारण कर रही . जिस से पशुओं की शामत आ रही .साथ ही वातावरण भी दूषित हो रहा है . कई जगहों पर मृतक पशुओं के पेट से निकली हुई पोलिथीन भी उसका प्रमाण है . ब्लाक कोंग्रेस सचिव चन्द्र प्रकाश रेगर ने बताया कि परिषद के द्वारा पोलिथीन के प्रयोग पर रोक नही लगाने से जन जीवन खतरे में पड रहा है लेकिन परिषद ध्यान नही दे रही .तो फिर सरकार के द्वारा स्थापित परिषद का काम क्या रह गया. यह सवाल लोगों के मन में उठ रहे है .
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0