शाहपुरा / नगर परिषद क्षेत्र के भीतर वार्ड न . 9 में देवनारायण मंदिर के सामने बस स्टैंड के पास नाली की सफाई नही होने से नाली में भरी मात्र में लोगों के द्वारा फैंका गया कचरा जमा हो रहा है जिस से नाली चौक हो रही है
शाहपुरा / नगर परिषद क्षेत्र के भीतर वार्ड न . 9 में देवनारायण मंदिर के सामने बस स्टैंड के पास नाली की सफाई नही होने से नाली में भरी मात्र में लोगों के द्वारा फैंका गया कचरा जमा हो रहा है जिस से नाली चौक हो रही है
नगर परिषद् के वार्ड न. 9 में नाले नालियों की सफाई नहीं होने से नालियां हो रही चौक
महावीर मीणा
शाहपुरा / नगर परिषद क्षेत्र के भीतर वार्ड न . 9 में देवनारायण मंदिर के सामने बस स्टैंड के पास नाली की सफाई नही होने से नाली में भरी मात्र में लोगों के द्वारा फैंका गया कचरा जमा हो रहा है जिस से नाली चौक हो रही है . नगर परिषद की स्वच्छता के लिए जिला कलेक्टर ने 5 – 5 वार्डों के सफाई प्रभारी बनाये जाने के बाद भी वार्ड प्रभारी नगर परिषद क्षेत्र में व्याप्त गंदगी पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है . वार्ड संख्या 6 से 10 में वार्ड प्रभारी नगर परिषद आयुक्त रामकिशोर को नियुक्त किया हुवा है . जिसके जिम्मे ही परिषद का भार है वो ही ध्यान नहीं दे रहे है तो फिर आम जनता किसे शिकायत करेगी . नेता प्रतिपक्ष रचना सुनील मिश्रा ने बताया कि हमने कई बार आयुक्त को बताया कि नालियां और नाले चौक हो रहे है सफाई करवाओ लेकिन ध्यान नही दिया .
हमने जिला कलेक्टर को इस बात की शिकायत कर रखी है लेकिन नगर परिषद के अधिकारीयों कर कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है . इसे में नगर परिषद क्षेत्र में सफाई व्यस्था चरमरा रही है ,
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0