जयपुर।केंद्रीय मंत्री अमित शाह के बेणेश्वर धाम में दिए बयान पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विशेषाधिकारी लोकेश शर्मा ने ट्विटर हैंडल पर पलटवार किया है।
जयपुर।केंद्रीय मंत्री अमित शाह के बेणेश्वर धाम में दिए बयान पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विशेषाधिकारी लोकेश शर्मा ने ट्विटर हैंडल पर पलटवार किया है।
वार्ता से वो डरते हैं जिनके इरादे स्पष्ट नहीं होते - सीएम ओएसडी
निशांत
जयपुर।केंद्रीय मंत्री अमित शाह के बेणेश्वर धाम में दिए बयान पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विशेषाधिकारी लोकेश शर्मा ने ट्विटर हैंडल पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आए दिन सार्वजनिक प्रेस वार्ता करके राजस्थान की जनता को अपनी सरकार के 5 साल का रिपोर्ट कार्ड देने का काम करते हैं। जनता को गुड गवर्नेंस देना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और अपने काम-काज को जनता-जनार्दन के सामने पारदर्शिता से रखने की गज़ब की हिम्मत भी है और मंशा भी रहती है। वहीं उन्होंने केंद्रीय मंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि सार्वजनिक रूप से प्रेस वार्ता करने से वो डरते हैं जिनके इरादे स्पष्ट नहीं होते। लेकिन राजस्थान के मुख्यमंत्री के वादे और इरादे दोनों स्पष्ट हैं।
लोकेश शर्मा ने केंद्रीय मंत्री के प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के आह्वान पर कहा कि राजस्थान की जनता बखूबी जानती है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देश में रिकॉर्ड तोड़ महंगाई से त्रस्त आमजन के लिए प्रदेश में 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने शुरू किए, अन्नपूर्णा फूड पैकेट दिए जा रहे हैं, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 25 लाख रुपए तक कैशलेस इलाज दिया जा रहा है, सोशल सिक्योरिटी स्कीम्स के जरिए आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को संबल प्रदान किया है। इसी तरह इंग्लिश मीडियम के सरकारी स्कूल खोले ताकि गरीब के बच्चों को अच्छी और गुणवत्ता युक्त शिक्षा मिल सके, देश में पहली बार किसी राज्य सरकार ने प्रदेशवासियों को स्वास्थ्य का अधिकार दिया, न्यूनतम आय का कानून पास किया, गांवों के साथ ही शहरों में भी रोजगार की गारंटी भी दी, ये तो चंद उदाहरण हैं, ऐसे अनेकों फैसलों और योजनाओं ने लोगों को सशक्त बनाया है और अब यहां सत्तापरिवर्तन की कोई बात नहीं करता, बल्कि अब 2030 तक राजस्थान को हर क्षेत्र में भारत का सिरमौर बनाने के लिए मिशन 2030 की सोच के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आगे बढ़ रहे हैं। लोकेश शर्मा ने केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेताओं से पूछा कि अनर्गल आरोपों से बाहर आइए और आप ये बताइए कि आपने राजस्थान के लिए क्या किया... ?
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0