चिकित्सा एवं शिक्षा विभाग के समन्वित प्रयासों से जिले में सितम्बर माह के प्रथम शनिवार को समस्त स्कूलों में नो बैग डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया
चिकित्सा एवं शिक्षा विभाग के समन्वित प्रयासों से जिले में सितम्बर माह के प्रथम शनिवार को समस्त स्कूलों में नो बैग डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया
नो बैग डे कार्यक्रम के दौरान
स्कूलों में हुआ तम्बाकू नियंत्रण गतिविधियों का आयोजन
विद्यार्थियों को तम्बाकू से बचाव व दुष्प्रभावों की दी जानकारी
भीलवाडा। तम्बाकू रहित जीवन और तम्बाकू सेवन से बचाव के उद्देश्य से चिकित्सा एवं शिक्षा विभाग के समन्वित प्रयासों से जिले में सितम्बर माह के प्रथम शनिवार को समस्त स्कूलों में नो बैग डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूलों में विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन कर विद्यार्थियों को तम्बाकू उत्पादों के दुष्प्रभावों की जानकारी दी गयी साथ ही तम्बाकू सेवन नही करने के लिए संवाद, पोस्टर प्रदर्शन, शपथ आयोजन व कविता पाठ आदि गतिविधियों के माध्यम से प्रेरित किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 मुस्ताक खान ने बताया कि प्रदेश में गत जुलाई माह में 60 दिवसीय टौबेको फ्री यूथ कैम्पेन संचालित किया गया था। इसके अन्तर्गत जिले में शिक्षा विभाग के अभूतपूर्व सहयोग के द्वारा तम्बाकू मुक्त विद्यालय गतिविधियां आयोजित कर विद्यालयों को तम्बाकू मुक्त क्षेत्र बनाये गये थे। इसी क्रम में स्कूली विद्यार्थियों के हित में निरंतर नवाचार कर नो बैग डे कार्यक्रम चलाया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक व जिला स्तर पर सभी विद्यालयों में स्कूली विद्यार्थियों को तम्बाकू रहित जीवन एवं तम्बाकू से बचाव से संबंधित गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
जिला आरसीएच अधिकारी डॉ0 संजीव शर्मा ने बताया कि जिले के समस्त विद्यालयों में तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम गतिविधियों के क्रियान्वयन के लिए सरकार द्वारा सितम्बर माह के प्रथम शनिवार यानि 2 सितम्बर को व आगामी 2 दिसम्बर (प्रथम शनिवार) को नो बैग डे कार्यक्रम चलाया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान शनिवार को विद्यालयों में तम्बाकू जागरूकता पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस दौरान लघु फिल्मांकन, स्लाइड शो, आईईसी प्रचार प्रसार के माध्यम से तम्बाकू के दुष्प्रभावों का प्रस्तुतीकरण, विद्यार्थियों द्वारा पत्र लेखन द्वारा तम्बाकू सेवन कर रहे परिजनों को तम्बाकू छोडने के लिए प्रेरित करना, विषय विशेषज्ञों द्वारा तम्बाकू उत्पादों पर विद्यार्थियों से संवाद, रोल प्ले पोस्टर प्रदर्शन, तम्बाकू नियंत्रण के लिए कविता पाठ का प्रस्तुतीकरण आदि गतिविधियों का आयोजन किया गया।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0