राजस्थान में भीषण गर्मी ने गुरुवार को कहर बरपाया है। हीटवेव से प्रदेश में एक ही दिन में 7 लोगों की मौत हो गई
राजस्थान में भीषण गर्मी ने गुरुवार को कहर बरपाया है। हीटवेव से प्रदेश में एक ही दिन में 7 लोगों की मौत हो गई
राजस्थान में लू से एक दिन में 8 की मौत:
बाड़मेर दुनिया में दूसरी सबसे गर्म जगह;
6 से ज्यादा शहरों में पारा 47 के पार
जयपुर । राजस्थान में भीषण गर्मी ने गुरुवार को कहर बरपाया है। हीटवेव से प्रदेश में एक ही दिन में 7 लोगों की मौत हो गई। जालोर में लू के कारण एक महिला सहित चार लोगों ने दम तोड़ दिया। वहीं, बालोतरा में भी एक युवक की जान गई है। खैरथल में गर्मी से 7 मोरों ने दम तोड़ दिया।
2 जिलों में 7 लोगों की जान गई
1. बालोतरा जिले की पचपदरा में बन रही रिफाइनरी में सुबह काम कर रहे एक मजदूर शिंदर सिंह की मौत हो गई। वहीं शाम को भी एक मजदूर मंटू सिंह की काम के दौरान तबियत बिगड़ गई। उसे अस्पताल ले जाया गया, वहां इलाज के दौरान मौत हो गई।
2. बालोतरा के कालेवा गांव में भी मूलाराम(55) की खेत में काम करते समय समय शाम साढ़े 6 बजे तबीयत बिगड़ गई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर आए, जहां उसकी मौत हो गई।
3. जालोर में एक महिला घर में काम करने के दौरान बेहोश हो गई। उसे अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर्स के मुताबिक महिला लू लगने से बेहोश हुई थी।
4. जालोर में हीटवेव से दो बुजुर्गों की मौत हो गई। दोनों रेलवे स्टेशन के पास अचेत अवस्था में मिले थे। इनमें से एक बुजुर्ग गुजरात के डीसा का रहने वाला था। वहीं, शाम को जिले के आहोर के रहने वाले 30 साल के युवक पोपटलाल की भी लू से मौत हो गई।
बाड़मेर दुनिया में दूसरा सबसे गर्म शहर
बाड़मेर में तापमान लगातार दूसरे दिन 48 डिग्री के पार रहा। यहां पारा 48.8 डिग्री पर पहुंच गया। गुरुवार को बाड़मेर दुनिया का दूसरा सबसे गर्म शहर रहा। दुनिया के 15 गर्म शहरों में राजस्थान के 5 शहर हैं। इनमें बाड़मेर के साथ फलोदी, जैसलमेर, जोधपुर, चूरू और कोटा भी शामिल हैं। इधर, जैसलमेर से सटे भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर तापमान 53 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। कल से राज्य के 22 जिलों में अगले तीन दिन के लिए लू (गर्मी) का रेड अलर्ट जारी किया गया है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0