शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के अंतर्गत शाहपुरा में की गई कार्रवाई
शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के अंतर्गत शाहपुरा में की गई कार्रवाई
शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के अंतर्गत शाहपुरा में की गई कार्रवाई
शाहपुरा शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के अंतर्गत शाहपुरा में जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत के निर्देशानुसार निरीक्षण तथा नमूनीकरण की कार्रवाई की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शाहपुरा डॉक्टर विष्णु दयाल मीणा की अगुवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी दल द्वारा जहाजपुर रोड,धाकड़ धर्म कांटे के पास स्थित श्री देव डेयरी मिल्क चिलिंग सेंटर का निरीक्षण किया गया। उपरोक्त चिलिंग सेंटर से दूध का एक नमूना खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अंतर्गत लिया गया। निरीक्षण के दौरान लगभग 50 किलोग्राम खराब केसर बाटी तथा 40 किलोग्राम क्रीम आम जनता के उपभोग के लिए उपयुक्त नहीं होने के कारण मौके पर ही नष्ट करवाई गई तथा फूड लाइसेंस को प्रदर्शित करने और खराब खाद्य पदार्थों का समय पर निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। लिए गए नमूने को जांच हेतु जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला अजमेर में भिजवाया जाएगा तथा जांच रिपोर्ट आने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर विष्णु दयाल मीणा ने बताया कि उपरोक्त अभियान आगे भी निरंतर रूप से जारी रहेगा ,ताकि आम जनता को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो सके। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रेमचंद शर्मा, सरस डेयरी प्रतिनिधि दुर्गेश कुमार डीडवानिया तथा गोपाल खटीक मौजूद रहे।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0