थार भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिले के बनेड़ा तहसील के सुलतानगढ़ दुर्गा शक्ति अखाड़ा के प्रमुख संपत प्रजापत द्वारा संपूर्ण भारत की यात्रा की शुरुआत सीकर खाटू श्याम से प्रारंभ हुई
थार भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिले के बनेड़ा तहसील के सुलतानगढ़ दुर्गा शक्ति अखाड़ा के प्रमुख संपत प्रजापत द्वारा संपूर्ण भारत की यात्रा की शुरुआत सीकर खाटू श्याम से प्रारंभ हुई
दुर्गा शक्ति अखाड़ा प्रमुख संपत खाटू श्याम से भारत यात्रा प्रारंभ की।
धर्मराज सुथार
भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिले के बनेड़ा तहसील के सुलतानगढ़ दुर्गा शक्ति अखाड़ा के प्रमुख संपत प्रजापत द्वारा संपूर्ण भारत की यात्रा की शुरुआत सीकर खाटू श्याम से प्रारंभ हुई । बनेड़ा उपखंड क्षेत्र के दुर्गा शक्ति अखाड़ा बनेड़ा के प्रमुख सदस्य व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक संपत प्रजापत ने संपूर्ण भारत पदयात्रा दुर्गा शक्ति अखाड़ा व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विस्तार को लेकर शुरू की गई । इस यात्रा का उद्देश्य अपने धर्म का प्रचार , भारत को जानना व युवाओं को संकेत देना कि आज का युवा कुछ भी कर सकता है वही यह यात्रा पूरे भारत में होगी तथा यात्रा के प्रारंभ में बनेड़ा तहसील से भरत सिंह ,चांदमल ,बबलू बेरवा ,लोकेश, राहुल, हर्षित, प्रकाश, सांवर वैष्णव, दशरथ , शिवराज, धर्मराज ,विनोद, सोनू भी खाटू श्याम जी मंदिर (सीकर) से यात्रा को प्रारंभ की।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0