वाहन चालकों की चालाकी पर अवैध टोल वसूली। आम जन और पशु धन को दुर्घटना का खतरा
वाहन चालकों की चालाकी पर अवैध टोल वसूली। आम जन और पशु धन को दुर्घटना का खतरा
वाहन चालकों की चालाकी पर अवैध टोल वसूली।
रायला। सरकार ने नेशनल हाई वे पर हर 60 किमी की दूरी पर टोल नाके बनाए है। टोल टैक्स बचाने के चक्कर में वाहन चालक दूसरे रास्ते वाहन ले जाते हैं। जो खतरों से खाली नहीं होते है। साथ इसी रास्ते पर कुछ लोगों ने अपनी कमाई का जरिया बना लिया हैं। जो वाहन उस रास्ते से गुजरते हैं उन वाहन चालकों से डरा धमका कर चौथ वसूली कर लेते है। नहीं देने पर लड़ाई झगड़ों का सामना करना पड़ता हैं। मजबूरन उन्हें चंदा/चौथ की रकम देनी ही पड़ती हैं। यह हाल भेरू जी के रास्ते से लांबिया कलां गांव में हो रहे हैं ।
*आम जन और पशु धन को दुर्घटना का खतरा*।
चंदा देने के बाद टोल टैक्स की मामूली रकम तो बचा लेते हैं लेकिन संकड़े रास्ते पर दुर्घटनाएं हो जाती हैं। कभी पशु धन तो कभी वाहन को नुकसान पहुंचता है। तब पता लगता कि टोल टैक्स बचाना कितना महंगा पड़ता हैं। और तो और लोगो को रास्ता जाम होने की परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। आक्रोशित लोगों ने बताया कि वाहन चालक टोल टैक्स बचाने के चक्कर में भेरू जी मेला ग्राउंड से लांबिया कलां जाने वाले रास्ते पर यह हाल हो रहे हैं। जिससे पुलिस और टोल प्रबंधक अंजान हैं।
*शिकायत के बाद भी कार्यवाही नही*
लोगों ने बताया कि वाहन चालक टोल टैक्स बचाने के चक्कर में भेरू जी मेला ग्राउंड से लांबिया कलां जाने वाले रास्ते पर जा रहे हैं। लोग खतरों का सामना कर रहे हैं । , ग्राम पंचायत ध्यान नहीं दे रही और कोई कार्यवाही नहीं कर रही।
लांबिया कला ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि परमेश्वर पारीक ने बताया कि लांबिया कला भेरुजी के कलश स्थापना एवं धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है इस संबंध में आम जन से सहयोग लिया जा रहा है। यदि कोई वाहन चालक टोल टैक्स बचाने के चक्कर में इस रोड पर निकलते हैं तो उनसे भी चंदा लिया जाता है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0