रायला/रायला में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित कैंप में नवनिर्वाचित विधायक लालाराम बेरवा ने रायला कस्बे में मुख्य अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। लालाराम बेरवा ने अपने उद्बोधन में राजकीय अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि जनता ने हमें जनता के काम के लिए चुनकर भेजा है जनता की सुनवाई होनी चाहिए उनकी समस्याओं का समाधान होना चाहिए
विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान रायला में शाहपुरा विधायक बैरवा ने दिखाए तेवर।
अधिकारियों को दी चेतावनी जनता के काम करने होंगे समय पर वरना देख लेना।
बंटी दरगड
रायला/रायला में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित कैंप में नवनिर्वाचित विधायक लालाराम बेरवा ने रायला कस्बे में मुख्य अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। लालाराम बेरवा ने अपने उद्बोधन में राजकीय अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि जनता ने हमें जनता के काम के लिए चुनकर भेजा है जनता की सुनवाई होनी चाहिए उनकी समस्याओं का समाधान होना चाहिए । राजकीय अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि पूर्व में कैसे भी कार्य कर रहे थे उससे हमें कोई लेना-देना नहीं है लेकिन अब सरकार बदल गई है तो अपने काम में भी बदलाव लावें अन्यथा अपना इंतजाम कर लेवे। बैरवा ने कहा है कि हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचना है और नरेंद्र मोदी का सपना है कि अंतिम छोर पर बैठे हुए व्यक्ति को भी प्रधानमंत्री की योजनाओं का लाभ मिले। नरेंद्र मोदी की योजनाओं पर किसी भी अधिकारी ने लापरवाही बरती तो देख लेना। कहीं पर भी भ्रष्टाचार नहीं होना चाहिए जनता के काम होना चाहिए कहीं पर भी भ्रष्टाचार की शिकायत हो तो आप हमें सूचित करें हम तीन दिन में कार्यवाही करके परिणाम सामने लाएंगे। लालाराम बेरवा के कार्यक्रम में आगमन पर ग्राम पंचायत के द्वारा स्वागत सम्मान पगड़ी माला पहनाई तो उन्होंने ने कहा कि स्वागत सम्मान करके व्यर्थ समय जाया ना किया जाए। जनता के कामों में ध्यान दिया जाए। मैं पगड़ी का परित्याग करता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योजना आयुष्मान भारत कार्ड, उज्ज्वला योजना, किसान सम्मान निधि, पीएम आवास योजना जैसी 135 योजनाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश मे लागू कर रखी है लेकिन जनता को इसकी पूर्ण जानकारी नहीं है। अधिकारी जनता को नही बताते।नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजनायें आयुष्मान भारत योजना, पीएम आवास योजना उज्ज्वला योजना के संबंध में लाभार्थियों से जानकारी ली लेकिन लाभार्थी इन योजनाओं के बारे में स्पष्ट रूप से कुछ भी नहीं बता पाए। गर्भवती महिला की गोद भराई के रस्म की गई। इस पर अधिकारी को चेतावनी देते हुए कहां की प्रधानमंत्री की योजनाएं जनता तक पहुंचनी चाहिए इसके लिए योजनाओं के पंपलेट छाप कर जनता के बीच पहुंचना चाहिए ताकि जनता जान सके। शाहपुरा विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक लालाराम बैरवा ने बनेड़ा उपखंड अधिकारी नेहा छिपा से कोटडी में हुए भट्टी कांड की याद दिलाते हुए बनेड़ा उपखंड में चल रही अवैध कोयला भट्टियों को बंद करवाने के निर्देश दिए थे । बेरवा ने उपखंड अधिकारी से अवैध कोयला भट्टियों को बंद करने के संबंध में सवाल पूछ लिया जिस पर बनेड़ा उपखंड अधिकारी नेहा छीपा ने बताया कि हमने 91 के नोटिस जारी कर दिए हैं। उपखंड अधिकारी के इस जवाब पर बेरवा भड़क उठे और कहां की जब अतिक्रमण किया गया था तब आपसे पूछा था क्या। तो नेहा छीपा ने मना कर दिया। इस पर लालाराम बैरवा ने गुस्से हुए कहा कि जब अतिक्रमण करने के लिए जब पूछा नहीं जाता है तो अतिक्रमण हटाने के लिए क्यों पूछा जाता है? इस पर उपखंड अधिकारी ने जवाब दिया कि नियम के अनुसार कार्रवाई की जाती है। इस पर उपखंड अधिकारी एवं शाहपुरा विधायक के बीच जनता के सामने बहस हुई। बहस समाप्ति के बाद फिर सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि चाहे पंचायती राज विभाग हो या पुलिस डिपार्टमेंट या कोई और विभाग कहीं पर भी भ्रष्टाचार की शिकायत हो तुरंत हमें सूचित करें। किसी भी व्यक्ति का काम हो कोई अधिकारी काम नहीं करता हो तो हमें सूचित करें तीन दिन में आपका काम करवा कर देंगे। लोगों ने नरेगा में जेसीबी चलाने के नाम पर 300 _ 300 रुपयों की वसूली शिकायत भी विधायक को की जिस पर हाथों हाथ ही ग्राम विकास अधिकारी बलराम गग्गड़ एवं नरेगा सचिव जगदीश भांभी को बुलाकर जानकारी ली। और कहा कि नरेगा में अब कोई भ्रष्टाचार नहीं होगा कोई पैसा वसूली नहीं होगी । और नरेगा में कोई जेसीबी के नाम पर पैसा नहीं देगा। इस कार्यक्रम में रायला भाजपा मंडल अध्यक्ष परमेश्वर पारीक, बनेड़ा मंडल अध्यक्ष गोपाल चरण सिंह सिसोदिया, जिला परिषद सदस्य शंकर लाल जाट, प्रधान प्रतिनिधि विजेंद्र पाल सिंह, सरपंच संघ के तहसील अध्यक्ष प्रद्युम्न सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष गजराज सिंह राणावत, भारत विकास यात्रा रायला संयोजक अशोक कचोलिया, रतनलाल सोमानी, सरपंच गीता देवी जाट और कई ग्राम पंचायत के सरपंच गण कई जनप्रतिनिधि, राजकीय अधिकारी कर्मचारी गण एवं ग्रामवासी उपस्थित हुए थे।
Comments 0