भीलवाडा । मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा की अनुपालना में सुवाणा में ब्लॉक स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव का आयोजन शुक्रवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुवाणा में किया गया।
भीलवाडा । मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा की अनुपालना में सुवाणा में ब्लॉक स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव का आयोजन शुक्रवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुवाणा में किया गया।
*ब्लॉक स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव 2023*
*युवा महोत्सव के माध्यम से राज्य की संस्कृति से परिचित होंगे युवा- राजस्व मंत्री*
*सुवाणा व करेड़ा में ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव का हुआ आयोजन, युवा प्रतिभाओं ने दिखाया कला का हुनर*
भीलवाडा । मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा की अनुपालना में सुवाणा में ब्लॉक स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव का आयोजन शुक्रवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुवाणा में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट रहे। सर्वप्रथम राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
राजस्व मंत्री ने इस दौरान मौजूद आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान युवा बोर्ड द्वारा आयोजित किए जा रहे राजस्थान युवा महोत्सव-2023 के प्रथम चरण में ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य की लुप्तप्राय एवं दुर्लभ लोक कलाओं का संरक्षण-संवर्द्धन करना एवं प्रोत्साहन देना इस आयोजन का उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि आयोजन का उद्देश्य प्रदेश की प्रतिभाओं का चयन कर तथा उन्हें प्रशिक्षण व सुविधाएं उपलब्ध करवाकर विभिन्न स्तरों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तैयार करना एवं स्वावलंबी बनाना भी है।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में जो संस्कृति एवं विधाए विलुप्त होने की कगार पर है उन विधाओं व कलाओं को वापस बच्चों के जनमानस में जागृत करने के लिए राज्य सरकार ने यह कदम उठाया है। युवां इससे राजस्थान की संस्कृति से रूबरू हो सकेंगे। श्री जाट ने कहा कि विलुप्त होती संस्कृति को इन बच्चों में जागृत करने के लिए यह कार्यक्रम करवाएं जा रहे है। उन्होंने बच्चों को मोबाइल से दूर रहने की सलाह दी व खेलों के प्रति जागरूक किया। ग्रामीण ओलंपिक आयोजन की जानकारी भी दी। इसके माध्यम से खेलों में अधिकाधिक भाग लेने की भी बात कहीं ताकि उनका शरीर स्वस्थ व हष्ट-पुष्ट रहें। युवा कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियां देकर अपना हुनर दिखाते हुए कार्यक्रम की समा बांधी जिसकी उपस्थित अतिथियों और जन समूह ने सराहना की।
कार्यक्रम में उपखण्ड अधिकारी श्री विनोद कुमार, उपखण्ड अधिकारी श्री अजीत सिंह, पंचायत समिति सुवाणा उपप्रधान श्री श्यामलाल गुर्जर, पूर्व सरपंच श्री जीवराज जाट, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती अरूणा गारू, एडीपीसी श्री योगेश पारीक, बीडीओ श्री संपत गोदारा, कार्यवाहक सीबीईओ श्री अटल बिहारी वैष्णव, सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहें।
इसके पश्चात राजस्व मंत्री ने करेड़ा में आयोजित हो रहे युवा महोत्सव में भाग लिया तथा युवाओं को प्रेरित किया। उन्होंने युवा प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र भी सौंपे। कार्यक्रम में करेड़ा में उपखंड अधिकारी श्री नारायण जीनगर, विकास अधिकारी श्री त्रिलोकाराम, जनप्रतिनिधि श्री गोपाल तिवाडी, श्री रिंकु सोनी, श्री शिवलाल कुमावत, श्री नारायण खारोल, श्री धर्मेश रायका, श्री रतन सरगरा स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं छात्र छात्रा मौजूद रहें।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0