भीलवाड़ा /स्थानीय अंजुमन हाई सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में जहीन मतीन मेमोरियल फाउंडेशन बापूनगर द्वारा आयोजित की गई मैराथन दौड़ में 70 धावकों ने 7 कि.मी.की दौड़ लगाकर इतिहास रचा है
भीलवाड़ा /स्थानीय अंजुमन हाई सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में जहीन मतीन मेमोरियल फाउंडेशन बापूनगर द्वारा आयोजित की गई मैराथन दौड़ में 70 धावकों ने 7 कि.मी.की दौड़ लगाकर इतिहास रचा है
*जहीन मतीन मेमोरियल फाउंडेशन के तत्वाधान में*
*70 प्रतियोगियों ने 7 कि.मी. की मैराथन दौड़ में रचा इतिहास*
भीलवाड़ा /स्थानीय अंजुमन हाई सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में जहीन मतीन मेमोरियल फाउंडेशन बापूनगर द्वारा आयोजित की गई मैराथन दौड़ में 70 धावकों ने 7 कि.मी.की दौड़ लगाकर इतिहास रचा है , दौड़ में प्रथम द्वितीय स्थान पर रही दो टीमों के चार प्रतियोगियों को प्रमाण पत्र के साथ शील्ड प्रदान की गई।
यह जानकारी देते हुए फाउंडेशन के संस्थापक चेयरमैन मतीनुद्दीन शेख ने बताया कि 26/ 11/ 2008 को मुंबई के आतंकी हमले में शहीद हुए भीलवाड़ा निवासी जहीन मतीन की शहादत को अमर रखने के लिए आयोजित की गई इस मैराथन में हिंदुस्तान स्पोर्ट्स एकैडमी एवं अंजुमन गेम्स व स्पोर्ट्स एकैडमी की दो टीमों ने संयुक्त रूप से भाग लिया जिसमें प्रथम व द्वितीय रहे शाहनवाज काजी, मोहम्मद उमर नीलगर, राजवीर सिंह तथा मोहित कुमार को प्रमाण पत्र के साथ शील्ड प्रदान की गई तथा शेष सभी प्रतियोगियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किये गये । फाउंडेशन का प्रमाण पत्र पाकर प्रतियोगियों के चेहरे खिल उठे, इस अवसर पर शहजाद खान, नूरे इलाही, प्रिंसिपल सिराजुद्दीन सिराज, अनवर अली रंगरेज, मोबिन रंगरेज , अब्दुल रहमान काजी, कोच जावेद कायमखानी ने सभी धारकों की हौसला अफजाई की एवं अंजुमन के सदर उस्मान खा पठान,खजांची अनीस खान पठान, नायक सदर रफीक खान पठान, सेक्रेटरी मोहम्मद फारुख खान पठान का आभार व्यक्त किया और अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0