आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग ने डुप्लीकेट जन्म प्रमाण पत्र बनाने पर पुलिस केस करने का आदेश दिया
आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग ने डुप्लीकेट जन्म प्रमाण पत्र बनाने पर पुलिस केस करने का आदेश दिया
आर्थिकी एवं सांख्यिकी विभाग ने डुप्लीकेट जन्म प्रमाण पत्र बनाने पर पुलिस केस करने का आदेश दिया
शाहपुरा। शाहपुरा जिले के बनेड़ा तहसील ग्राम पंचायत के गांव रायला बागर वाला खेड़ा निवासी गायत्री केश साहू पत्नी राजू लाल तेली द्वारा पूर्व में जारी अपने बच्चों के वास्तविक जन्म प्रमाण पत्र होते हुए भी जाली दस्तावेज तैयार कर अपने बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने की अनुज्ञा तहसीलदार से जारी करवा कर अपने पुत्र अनुभव साहू की जन्म दिनांक 13 सितंबर 2016, तथा पुत्री कीर्ति साहू की जन्म दिनांक 24 नवंबर 2014 करवा कर उन्होंने रजिस्ट्रार (जन्म - मृत्यु )एवं उपनिदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के द्वारा बेटी कीर्ति साहू व पुत्र अनुभव साहू का जन्म प्रमाण पत्र बनवा लिया। जबकि इन्हीं बच्चों का वास्तविक जन्म प्रमाण पत्र जन्म के समय ही वास्तविक जन्म दिनांक 24 नवंबर 2013 को कृपा कीर्ति साहू व 13 सितंबर 2015 को गर्व कुमार साहू का जन्म प्रमाण पत्र आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग (जन्म मृत्यु) एवं उपनिदेशक भीलवाड़ा द्वारा जारी किया गया है। जिनका जन्म क्रमशः प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रायला, गार्गी हॉस्पिटल भीलवाड़ा में जन्म हुआ था। जिसे वास्तविक मान गया था।
गायत्री केश साहू द्वारा जिन तथ्यों के आधार पर जन्म प्रमाण पत्र बनाए गए थे वो झूठे पाए गए। इस पर कार्यालय जिला रजिस्ट्रार ( जन्म मृत्यु) एवं उपनिदेशक आर्थिकी एवं सांख्यिकी विभाग भीलवाड़ा डॉक्टर सोनल राज कोठारी ने बनेड़ा ब्लॉक आर्थिक एवं सांख्यिकी अधिकारी अमृतलाल खोईवाल को पुलिस में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी बनेड़ा अमृतलाल खोईवाल ने बताया कि रायला थाना पुलिस ने बनेड़ा का मामला होने की वजह से मुकदमा बनेड़ा में दर्ज कराया जाने की बात बताई। अभी फिलहाल ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी ने मुकदमा दर्ज नहीं करवाया है।
क्या कहते हैं अधिकारी --
हमने बनेड़ा थाना अधिकारी के नाम लेटर पुलिस अधीक्षक के पास भिजवा दिया है। बनेड़ा पुलिस जांच के बाद मुकदमा दर्ज करेगी।
डॉक्टर सोनल राज कोठारी, जिला रजिस्ट्रार (जन्म मृत्यु) एवं उपनिदेशक आर्थिक सांख्यिकी विभाग भीलवाड़ा
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0