एसडीएम सुरेंद्र बी पाटीदार ने गुरुवार को ग्राम पंचायत बांकरा में आयोजित रात्रि चौपाल में जन समस्याएं सुनी,
एसडीएम सुरेंद्र बी पाटीदार ने गुरुवार को ग्राम पंचायत बांकरा में आयोजित रात्रि चौपाल में जन समस्याएं सुनी,
एसडीएम ने बांकरा रात्रि चौपाल मे ग्रामीणों की सुनी समस्याएं, पीडब्ल्यूडी अधिकारीयों को कारण बताओ नोटिस
जहाजपुर (आज़ाद नेब) एसडीएम सुरेंद्र बी पाटीदार ने गुरुवार को ग्राम पंचायत बांकरा में आयोजित रात्रि चौपाल में जन समस्याएं सुनी, इस कार्यक्रम में सार्वजनिक निर्माण विभाग से कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचने पर उपखंड अधिकारी ने नाराजगी जताते हुए पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
उप सरपंच सत्यनारायण शर्मा ने रात्रि चौपाल के दौरान उपखंड अधिकारी सुरेंद्र बी पाटीदार को अवगत कराया कि चंबल परियोजना के अधिकारियों ने 15 दिन में हर जगह पानी पहुंचाने का आश्वासन दिया था लेकिन अभी तक ग्राम पंचायत के कई राजस्व गांवों एवं मजरों में अभी तक भी पानी नही पहुंचा है। देवनारायण सागर बांध की पाल टूटने के कगार पर है बारिश आने से पहले मरम्मत नहीं हुई तो कई गांवों के डूबने की स्थिति बन सकती है। बांकरा से हर्शलो की झूपड़िया ओर बांकरा से टिटोडा जागीर नवीन डामरीकरण सड़क का कार्य ठेकेदार की हठधर्मिता के चलते 6 माह से बंद है जिससे आमजन को काफ़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति समस्या से लोगों को निजात दिलाने, ग्राम पंचायत मे हो रहे अतिक्रमण जल्द हटाने, विद्यालय का विकास जैसे मुद्दे पर एसडीएम ने सभी प्रकरणों पर संबंधित विभाग के अधिकारियों से जानकारी लेकर उचित कार्यवाही के निर्देश दिए।
इस दौरान विकास अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा, खजूरी नायब तहसीलदार बलबीर सिंह, बीसीएमएचओ अशोक कुमार जाट, ग्राम विकास अधिकारी भगवान सिंह राजपूत, कनिष्ट लिपिक कांता मीना, वार्ड पंच सत्यनारायण सेन, राम नारायण मीणा सहित कृषि, सिंचाई, जलदाय, महिला बाल विकास, विभाग के कर्मचारी अधिकारी मौजूद थे।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0