रायला। रायला गांव में बीपरजॉय तूफान से दो घरों के टिन शेड उड़ गए। दो दिन तक चली झमाझम बारिश से लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ी। इंदिरा देवी गाडोलिया की झोपड़ी जलमग्न हो गई।
रायला। रायला गांव में बीपरजॉय तूफान से दो घरों के टिन शेड उड़ गए। दो दिन तक चली झमाझम बारिश से लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ी। इंदिरा देवी गाडोलिया की झोपड़ी जलमग्न हो गई।
बीपरजॉय तूफान से 24 घंटे तक लगातार हुई बारिश।
आमजन को उठानी पड़ी परेशानी।
कई लोगों के टीन छप्पर उड़े।
गाडोलिया की गाड़ी डूबी पानी में।
गाडोलिया को शासन की तरफ से कोई राहत नहीं
रायला। रायला गांव में बीपरजॉय तूफान से दो घरों के टिन शेड उड़ गए। दो दिन तक चली झमाझम बारिश से लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ी। इंदिरा देवी गाडोलिया की झोपड़ी जलमग्न हो गई।
रायला राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय में जल जीवन मिशन के होल्डिंग्स से लगे हुए थे वह भी टूट गया।
बिपरजोय तूफान से रायला के आसपास के क्षेत्र में असर देखने को मिला। खेतों में लगी सोल्जर की प्लेटें व लगे टीन शेड तेज हवाओं व बारिश के कारण पेड़ों को भी नुकसान पहुंचे। लेकिन गनीमत से जनहानी नही हुई, सुबह से सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए हैं। जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। तूफान की वजह से बिजली कटौती का सामना भी लोगों करना पड़ा।
गाडोलिया परिवार को उठानी पड़ी परेशानी
रायला गांव में पंप के पास एक गाडोलिया परिवार रहता है उस प्लॉट में अधिक पानी भर जाने से गाड़ी डूब गई है तथा परिजन गाड़ी से बाहर निकल कर दूसरों के यहां पर शरण ली है।
गाड़ी के डूब जाने के सूचना पत्र ग्राम पंचायत के सचिव प्रकाश आर्य एवं पटवारी लक्ष्मी लाल रेगर ने मौका निरीक्षण किया लेकिन उन्हें डूब क्षेत्र से बाहर निकालने के लिए कोई ठोस कार्यवाही नहीं की।
बीपरजॉय तूफान में प्रशासनिक अधिकारियों ने कोई ठोस कार्यवाही नहीं की है अभी फिलहाल गाडोलिया का घर पानी में डूबा हुआ है ।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0