रायला एक श्याम प्रेमी धामनोर मध्य प्रदेश से खाटू श्याम के रथ को अपने परिवार को साथ लेकर खाटू श्याम के दर्शन करने के लिए दंडवत करते हुए 750 किलोमीटर की दूरी पार कर खाटू धाम खाटू श्याम के मंदिर पर पहुंचेगा
रायला एक श्याम प्रेमी धामनोर मध्य प्रदेश से खाटू श्याम के रथ को अपने परिवार को साथ लेकर खाटू श्याम के दर्शन करने के लिए दंडवत करते हुए 750 किलोमीटर की दूरी पार कर खाटू धाम खाटू श्याम के मंदिर पर पहुंचेगा
रायला । एक श्याम प्रेमी धामनोर मध्य प्रदेश से खाटू श्याम के रथ को अपने परिवार को साथ लेकर खाटू श्याम के दर्शन करने के लिए दंडवत करते हुए 750 किलोमीटर की दूरी पार कर खाटू धाम खाटू श्याम के मंदिर पर पहुंचेगा।
पेशे से जादूगरी करने वाले राकेश ठाकुर ने बताया कि सुख शांति और खुशहाली के लिए यह दंडवत यात्रा पिछले डेढ़ माह से की जा रही है। इस यात्रा के समापन के बाद खाटू श्याम मंदिर निर्माण का कार्य पूर्ण करेंगे। 40 वर्षीय राकेश ठाकुर पूर्व में चार बार खाटू धाम यात्रा कर चुके हैं।
उनकी इस दंडवत यात्रा के दौरान कई जगहों पर श्याम प्रेमियों ने उनका स्वागत सम्मान किया एवं भोजन रात्रि आवास की व्यवस्थाए की।
दंडवत यात्रा रायला पहुंचने पर रायला के श्याम प्रेमी बंधुओं ने स्वागत सत्कार किया एवं उनके रहने व खाने-पीने की व्यवस्थाएं की।
दंडवत यात्री राकेश ठाकुर के साथ पत्नी रीना देवी पुत्र वैभव हिमांशु पुत्री जिया , शकुंतला आरती एवं उसके पिताजी शांतिलाल ठाकुर साथ चल रहे हैं।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0