राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह, कैरियर काउंसलिंग, एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया जिसमे राज्य के 140 प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया।
राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह, कैरियर काउंसलिंग, एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया जिसमे राज्य के 140 प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया।
बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार देना जरूरी - बालक नाथ
भीलवाड़ा । भीलवाड़ा में आज हरनी महादेव में वैष्णव समाज का राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ।
भीलवाड़ा। भीलवाड़ा के हरनी महादेव स्थान पर आज परम पूज्य बालक दास जी महाराज नरहर्यानंदी पीठाधीश्वर, पातालपुरी, काशी रत्न, अध्यक्ष व्यास संघ बनारस एवं परम पूज्य श्री श्री 108 महंत श्री लक्ष्मण दास जी महाराज के पावन सानिध्य में अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण (चतुर संप्रदाय) महासभा अजमेर एवं शिक्षा निधि , अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण युवा महासभा (चतुर संप्रदाय) भीलवाड़ा के संयुक्त प्रयास से राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह, कैरियर काउंसलिंग, एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया जिसमे राज्य के 140 प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया।
इस कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर परम पूज्य बालक दास जी महाराज नरहर्यानंदी पीठाधीश्वर, पातालपुरी, काशी रत्न, अध्यक्ष व्यास संघ बनारस ने अपने उद्बोधन में कहां है कि छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार की शिक्षा दी जानी चाहिए। आप चाहे डॉक्टर बने इंजीनियर बने वैज्ञानिक बने अपने धर्म और संस्कार को कभी नहीं भूलना चाहिए। माता-पिता को चाहिए कि अपने बच्चों को रामायण हनुमान चालीसा का पठन कराना चाहिए ।
हम वैष्णव है वैष्णव को चंदन का टीका और गले में तुलसी माला धारण करना चाहिए। जिनके गले में तुलसी माला रहती है चंदन का टीका लगा हो अकाल मृत्यु नहीं होती।
उन्होंने कहा कि मेवाड़ की गाथा, इतिहास वीरता और शौर्य से भरा पड़ा है।। वही भगवान की भक्ति में मीरा ने अपना जीवन समर्पित किया।
ऐसी पावन धरा मेवाड़ मे आने का अवसर मिला है।
श्री श्री 108 महंत श्री लक्ष्मण दास जी महाराज ने कहा है कि बच्चों को मोबाइल संस्कृति से दूर रखा जाए। मोबाइल से करना आवश्यक है तो माता पिता ध्यान जरूर दे कि बच्चे पढ़ क्या रहे हैं।
मोबाइल का सदुपयोग होना चाहिए। मोबाइल संस्कृति से युवा पीढ़ी में दुष्प्रभाव प्रभाव देखने को भी मिल रहे हैं।
अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्यामसुंदर वैष्णव ने बताया कि वैष्णव समाज की प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए भीलवाड़ा में पहली बार राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है उसमें समाज की विभिन्न प्रतिभाओं को सम्मानित किया केरियर काउंसलिंग कर आगे बढ़ने की जानकारी दी। तथा विभिन्न पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम जी वैष्णव हरिद्वार ने बताया कि अगले महीने इसी तरह का कार्यक्रम आयोजन करके युवाओं में जागृति लाई जाएगी। समाज के गरीब व पिछड़े बच्चों के लिये आवासीय शिक्षा दीक्षा की व्यवस्था करके आगे लाने का प्रयास किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में युवा सेवा संघ के राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय कार्यकर्ता पदाधिकारी गण सैकड़ों सामाजिक बंधु उपस्थित हुए थे।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0