भीलवाडा। श्री महेश सेवा समिति द्वारा संचालित माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, आजाद नगर में भारत विकास परिषद की महाराणा प्रताप शाखा के द्वारा गुरु अभिनंदन कार्य्रकम आयोजित किया गया।
भीलवाडा। श्री महेश सेवा समिति द्वारा संचालित माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, आजाद नगर में भारत विकास परिषद की महाराणा प्रताप शाखा के द्वारा गुरु अभिनंदन कार्य्रकम आयोजित किया गया।
गुरु के उचित मार्गदर्शन के बिना प्रगति संभव नहीं है : राजेंद्र कचोलिया
माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, आजाद नगर में भाविप महाराणा प्रताप शाखा द्वारा गुरु अभिनंदन कार्य्रकम आयोजित
मोनू सुरेश छीपा
भीलवाडा। श्री महेश सेवा समिति द्वारा संचालित माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, आजाद नगर में भारत विकास परिषद की महाराणा प्रताप शाखा के द्वारा गुरु अभिनंदन कार्य्रकम आयोजित किया गया। इस दौरान विद्यालय की छात्राओं ने अध्यापक अध्यापिकाओं को उपरना ओढ़ाकर तथा श्रीफल प्रदान कर गुरुओ का अभिनंदन किया। साथ ही आमजन नागरिकों के लिए जल मंदिर की स्थापना की गई। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भाविप के केंद्रीय अध्यक्ष मुकंद सिंह राठौड ने कहा कि सभी छात्रों को अपने गुरुओं का सम्मान करना चाहिए। संरक्षक दलपत सिंह राठौड़ ने बच्चों को संस्कार युक्त शिक्षा ग्रहण करने के लिए कहा। शाखा अध्यक्ष महेंद्र शर्मा ने कहा कि गुरु का स्थान हमारे जीवन में सर्वोपरि है। मुख्य वक्ता मुकेश नुवाल ने गुरु शिष्य परंपरा पर प्रकाश डाला साथ ही भारत विकास परिषद के सदस्यों ने परिषद द्वारा आगामी समय में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। महेश सेवा समिति के अध्यक्ष ओम नराणीवाल ने कहा कि भारत विकास परिषद एक ऐसा विकल्प है जो गुरु शिष्य के प्रति आत्मिक सम्बन्ध प्रेषित करता है। महेश सेवा समिति के सचिव राजेंद्र कचोलिया ने कहा कि गुरु के उचित मार्गदर्शन के बिना प्रगति संभव नहीं है। समिति के सह सचिव प्रहलाद राय हिंगड़ ने बताया कि गुरु के पद चिन्हों पर चलकर उनके आदर्शों का पालन हम सब को करना चाहिए। महेश सेवा समिति के संचालक सदस्य दिलीप तोषनीवाल ने कहा कि हमारे इतिहास में अनेक ऐसे शिष्य हुए जिन्होंने गुरु से शिक्षा लेकर देश सेवा तथा समर्पण का कार्य किया और इतिहास में अमर हो गए। महेश सेवा समिति के संचालक सदस्य चंद्रप्रकाश कालिया ने कहा कि श्री महेश सेवा समिति शिक्षा के साथ साथ सामाजिक कार्यों में भी आम नागरिकों के लिए हमेशा आगे रहती हैं । विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अल्पा सिंह ने कहा कि भारत में गुरु वंदन की एक आदर्श परंपरा रही है गुरु वंदन छात्र अभिनंदन इसी आदर्श परंपरा के संरक्षण तथा संवर्धन का प्रयास है। कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के सदस्य अरुण जागेटिया, सचिव मनोहर दुबौलिया, कोषाध्यक्ष राहुल मनोज, वरिष्ठ सदस्य पीएन मिश्रा, गोविन्द नारायण राठी, रजनीकांत आचार्य, किशोर गौतम, श्याम कुमावत, महेश जाजू सहित परिषद के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर विद्यालय की प्रतिभावान छात्राएं रिशिका वैष्णव, संस्कृति जैन, कीर्ति बहेड़िया व विधि बहेड़िया को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय कि सीनियर कोऑर्डिनेटर श्रीमती रुचि रस्तोगी द्वारा सभी सम्मानित आगंतुकों का आभार व्यक्त किया गया।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0