भीलवाड़ा /राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के भीलवाड़ा आगार में टेक्नीशियन ग्रेड प्रथम के पद पर कार्यरत फखरुद्दीन शेख की राजकीय सेवा से हुई सेवानिवृत्ति पर सुभाष नगर भाईचारा कमेटी ने उनका सम्मान किया
भीलवाड़ा /राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के भीलवाड़ा आगार में टेक्नीशियन ग्रेड प्रथम के पद पर कार्यरत फखरुद्दीन शेख की राजकीय सेवा से हुई सेवानिवृत्ति पर सुभाष नगर भाईचारा कमेटी ने उनका सम्मान किया
भाईचारा कमेटी ने शेख का किया सम्मान
भीलवाड़ा /राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के भीलवाड़ा आगार में टेक्नीशियन ग्रेड प्रथम के पद पर कार्यरत फखरुद्दीन शेख की राजकीय सेवा से सेवानिवृत्ति होने पर सुभाष नगर भाईचारा कमेटी ने सम्मान किया ।
सम्मान समारोह के दौरान मंचासीन अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि रिटायर्ड हुए शेख न केवल मधुर स्वभाव के धनी हैं बल्कि उन्होंने अपनी कर्तव्य निष्ठा से भीलवाड़ा डिपो में एक अलग पहचान बनाई थी । उन्होंने ने राजकीय सेवाओं के साथ-साथ अपने सामाजिक दायित्व को भी पूरी ईमानदारी से निभाया है।
मस्जिद के निकट हॉल में हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता इंजीनियर अहमद नूर ने की तथा खुशीशी मेहमान इमाम अबू बकर सिद्दीकी थे। तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर भंवर खां कायमखानी, कब्रिस्तान कमेटी सुभाष नगर के नायब सदर डा. फकरुद्दीन मंसूरी मंचासीन थे एवं मस्जिद के संस्थापक सदर शहजाद खान ने कार्यक्रम का संचालन किया, समारोह के दौरान शेख को शॉल ओढ़ाकर साफा,श्रीफल,मोमेंटो भेंट किया । पूरा प्रबंधन नाहर खां कायमखानी के निर्देशन में रहा ।
कार्यक्रम में सलामुद्दीन पठान मोहम्मद खां पठान,कमालुद्दीन पठान,हाजी सलीम खां कायमखानी, बाबू मंसूरी, यासीन खां , फूल खां कायमखानी, सलीम मंसूरी, फिरोज खां कायमखानी, फौजदार खान, अब्दुल्ला खान, शमशाद खान आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0