डीएमएफटी योजना में बनेड़ा उपखंड की कच्ची सड़कों का डामरीकरण कराने की मांग की गई।
डीएमएफटी योजना में बनेड़ा उपखंड की कच्ची सड़कों का डामरीकरण कराने की मांग की गई।
डीएमएफटी योजना में बनेड़ा उपखंड की कच्ची सड़कों का डामरीकरण कराने की मांग
मुबारक मंसूरी
बनेड़ा ।उपखंड क्षेत्र में कच्ची सड़के अति दुखदाई है उक्त कच्ची सड़कों के डामरीकरण करवाए जाने हेतु काफी वर्षों से आम जनता द्वारा क्षेत्र वासियों द्वारा जनप्रतिनिधियों द्वारा मांग किए जाने के बावजूद भी सड़कों का डामरीकरन नहीं होने से बनेड़ा उपखंड क्षेत्र के अनेक गांवों को यातायात की सुविधा से वंचित रहना पड़ रहा है जिससे क्षेत्र के विकास में दुविधा उत्पन्न हो रही है। आपके मार्गदर्शन से उक्त कच्ची सड़कों का डामरीकरण डीएमएफटी योजना में होने पर आम जनता को राहत मिल पायेगी और आपके मार्गदर्शन से और आपकी अनुसंसा से शाहपुरा बनेड़ा विधानसभा क्षेत्र के विकास में चार चांद लगा पाएंगे । कच्ची सड़कों का डीएमएफडी योजना में शीघ्र डामरीकरण कराने की मांग की। .मेघरास से सालरिया , डगास से निंबाहेड़ाखुर्द वाया नोलाकाखेड़ा , शाहपुरा बेसकलाई माता जी . मूसा देवजी से समेलियां तक . उपरेडा से गोरिया की माताजी होते हुए फुलिया खुर्द रायला से लांबिया खुर्द. कोडलाई से राक्षी सुनारी कुई . लोटियास से सोमसियास जालिया झांतल से मंडी होते हुए भटेडा, उपरेडा से प्रतापपुरा होते हुए तस्वारिया खुर्द , खातनखेड़ी से सादास लोटियांस, इंसिडेंट फैक्ट्री से भीलोंकाखेड़ा की सड़कों पर डामरीकरण किया जाए।
7737621700
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0