भीलवाड़ा। राज्य सरकार की कल्याणकारी इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत रविवार को बिजोलिया में जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी ने लाभार्थी महिलाओं को स्मार्टफोन भेंट किए।
भीलवाड़ा। राज्य सरकार की कल्याणकारी इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत रविवार को बिजोलिया में जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी ने लाभार्थी महिलाओं को स्मार्टफोन भेंट किए।
भीलवाड़ा जिला कलक्टर ने महिलाओं को बांटे स्मार्टफोन
भीलवाड़ा। राज्य सरकार की कल्याणकारी इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत रविवार को बिजोलिया में जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी ने लाभार्थी महिलाओं को स्मार्टफोन भेंट किए। इस दौरान स्मार्ट फोन पाकर महिलाओं और छात्राओं के चेहरे पर मुस्कान दिखी और उन्होंने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार जताया। महिलाओं ने कहा कि मोबाइल मिलने से अब वे कई जरूरी कार्य मोबाइल के माध्यम से घर बैठे ही कर पाएगी और इससे उनका जीवन आसान होगा और समय की बचत होगी।
इस अवसर पर जिला कलक्टर ने अलग-अलग काउंटर पर जारी प्रक्रियाओं का अवलोकन किया। उन्होंने महिलाओं के आने, बैठने, पेयजल, दस्तावेज़ चेक करवाने, मोबाइल वितरण, सिम वितरण आदि की व्यवस्थाओं को बारीकी से देखा और हर प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित करते हुए हर पात्र महिला को इसका लाभ देने के निर्देश दिए।
इस दौरान उपखंड अधिकारी सीमा तिवाड़ी ने जिला कलक्टर को उपखंड क्षेत्र में स्मार्टफोन योजना के क्रियान्वयन को लेकर की जा रही कार्यवाही से अवगत कराया।
मोबाइल भेंट करने के पश्चात जिला कलक्टर लाभार्थी महिलाओं और छात्राओं से रूबरू भी हुए। इस दौरान सभी बेहद खुश नजर आई और राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया। स्मार्टफोन वितरण के पश्चात जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों को योजना का प्रभावी क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए और कहा कि एक भी पात्र महिला वंचित नहीं रहनी चाहिए!
जानकारी यह भी आ रही है कि अब सभी महिलाओं को स्मार्टफोन दिए जाएंगे।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0