रायला । 8 ट्रक ट्रेलर किराए पर ले जाकर बेचने वाले तथा खरीदने वाले 6 व्यक्तियों को रायला थाना पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट के जरिए अजमेर जेल से गिरफ्तार करके रायला ले आई हैं।
रायला । 8 ट्रक ट्रेलर किराए पर ले जाकर बेचने वाले तथा खरीदने वाले 6 व्यक्तियों को रायला थाना पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट के जरिए अजमेर जेल से गिरफ्तार करके रायला ले आई हैं।
ट्रक किराए पर ले जा कर गुजरात में कबाड़ी को बेचे
रायला पुलिस ने प्रोटक्शन वारंट के जरिए
6 जनों को गिरफ्तार किया
रायला । 8 ट्रक ट्रेलर किराए पर ले जाकर बेचने वाले तथा खरीदने वाले 6 व्यक्तियों को रायला थाना पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट के जरिए अजमेर जेल से गिरफ्तार करके रायला ले आई हैं।
जिन्हें न्यायालय में पेश किया गया है न्यायालय ने 9 दिन का पुलिस रिमांड दिया है।
थाना प्रभारी सुनील चौधरी ने बताया कि रायला थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से 8 ट्रके किराए पर ले जाकर आरोपियों ने राजकोट गुजरात में कबाड़ी को बेच दी थी।
इस संबंध में रायला थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच अधिकारी महावीर प्रसाद एएसआई को जांच सौंप दी । जांच अधिकारी ने तफ्तीश शुरू की। इसी बीच नसीराबाद पुलिस थाने में भी इसी तरह का 10 ट्रकें गायब होने का मामला दर्ज हुआ था। जिसमें पुलिस ने ट्रक- ट्रेलर खरीदने वाले व बेचने वाले आरोपियों को नसीराबाद पुलिस ने गुजरात क्राइम ब्रांच की टीम के सहयोग से ईश्वर पिता रघुनाथ जाट निवासी गढ़वालों का खेड़ा, तहसील हुरडा जिला भीलवाड़ा,किशन पिता भगवान गाडरी निवासी सुवानिया गंगरार जिला चित्तौड़गढ़,ललित देवमुरारी पिता तुलसीदास देवमुरारी रामानंदी साधु निवासी कसोद अमुरूद नगर, माधव डेयरी मेन रोड रिद्दी पैलेस, तालुका कैथौन जिला जूनागढ़ गुजरात, वसीम पिता बशीर भाई संधि निवासी अमुरूद सागर रोड हाउसिंग बोर्ड क्वार्टर नंबर 905, पुलिस थाना कराड़ा जिला राजकोट गुजरात, इम्तियाज गाछी अहमद भाई गाछी निवासी न्यू बॉलीबाग, रात नाथ फर्रा पुलिस लाइन के सामने ए डिवीजन राजकोट गुजरात,जमाल मैत्रीय पिता अब्दुल मैत्रीय गांछी निवासी न्यू बॉलीबाग, राता नाथ फर्रा पुलिस लाइन के सामने, ए डिवीजन राजकोट गुजरात को नसीराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर अजमेर जेल में भिजावा दिया गया था। उक्त सभी आरोपी जेल में बंद थे।
रायला पुलिस को भी उन्हीं आरोपियों की तलाश थी। सूचना मिलने पर रायला पुलिस ने प्रोटेक्शन वारंट के जरिए अजमेर जेल से गिरफ्तार करके रायला ले आए।
जिन्हें आज न्यायालय में पेश किया गया न्यायालय ने 9 दिन का पुलिस रिमांड दिया है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0