भीलवाड़ा। जिले मे रविवार को चिकित्सा विभाग द्वारा जनसमुदाय के साथ ड्राइंग डे एक्टिविटी करवाई गई , जिसमें घरों के अंदर एवं बाहर पानी के पात्रों को जांच गया।
भीलवाड़ा। जिले मे रविवार को चिकित्सा विभाग द्वारा जनसमुदाय के साथ ड्राइंग डे एक्टिविटी करवाई गई , जिसमें घरों के अंदर एवं बाहर पानी के पात्रों को जांच गया।
मौसमी बीमारी रोकथाम के लिए जिले में ड्राइंग डे मनाया, स्वास्थ्य शिक्षा दी
भीलवाड़ा। जिले मे रविवार को चिकित्सा विभाग द्वारा जनसमुदाय के साथ ड्राइंग डे एक्टिविटी करवाई गई , जिसमें घरों के अंदर एवं बाहर पानी के पात्रों को जांच गया।
पॉजिटिव लार्वा पात्रों को खाली करवा कर सुखाया गया एवं साथ ही एंटीलारवल एक्टिविटी करवाई गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सीपी गोस्वामी ने बताया कि विगत दिनों से 01 अप्रैल 2024 से 04 मई 2024 तक कुल जिले में 427 टीमों द्वारा प्रतिदिन एंटीलारवाल एक्टिविटी करवाई जा रही है, जिसमें अबतक 3,11,170 घरों का सर्वे करवाया गया, घरों में 9,37,685 कंटेनर, पात्र, गमले, टंकिया इत्यादि को जांचा गया, जिसमें से 206 घरों में लार्वा पाया गया जिसको मौके पर ही खाली करवाया गया साथ ही 12673 कंटेनर/पात्र/गमले/टंकिया इत्यादि को एहतियातन खाली करवाया जाकर एंटीलारवल एक्टिविटी करवाई गई।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0