श्री महेश पब्लिक स्कूल भीलवाड़ा मे बाल वाहिनी वाहनो के चालक एवं परिचालकों का एक दिवसीय हेल्थ चेक अप शिविर श्री महेश पारीक परिवहन निरीक्षक जिला परिवहन विभाग एवं श्री विनोद जी सागर नेत्र चिकित्सक की अध्यक्षता मे आयोजित किया गया।
श्री महेश पब्लिक स्कूल भीलवाड़ा मे बाल वाहिनी वाहनो के चालक एवं परिचालकों का एक दिवसीय हेल्थ चेक अप शिविर श्री महेश पारीक परिवहन निरीक्षक जिला परिवहन विभाग एवं श्री विनोद जी सागर नेत्र चिकित्सक की अध्यक्षता मे आयोजित किया गया।
*परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा बालवाहिनी वाहनों के चालक/परिचालकों का हेल्थ चेक अप शिविर आयोजित*
भीलवाड़ा। परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग तथा चिकित्सा विभाग के संयुक्त तत्वाधान मे श्री महेश पब्लिक स्कूल भीलवाड़ा मे बाल वाहिनी वाहनो के चालक एवं परिचालकों का एक दिवसीय हेल्थ चेक अप शिविर श्री महेश पारीक परिवहन निरीक्षक जिला परिवहन विभाग एवं श्री विनोद जी सागर नेत्र चिकित्सक की अध्यक्षता मे आयोजित किया गया।
जिला परिवहन अधिकारी श्री रामकृष्ण चौधरी ने बताया कि जिले मे संचालित बालवाहिनी वाहनों के कुल 163 चालकों/परिचालकों ने शिविर मे उपस्थित होकर अपने स्वास्थ्य की जांच करवायी। जिसमे से 39 चालको/परिचालको जिनके नैत्र कमजोर होने से कालिया जी द्वारा निःशूल्क चश्मे वितरित किये गये।
श्री शांतिलाल जैन समन्वयक निजी स्कूल, श्री अरविंद कौर प्रधानाचार्य महेश पब्लिक स्कूल, के सानिध्य मे सभी चालकों/परिचालकों को रोड सेफ्टी नियमों की पालना करने हेतु शपथ श्री महेश पारीक द्वारा दिलाई गयी। शिविर मे चिकित्सा विभाग से विनोद जी सागर नेत्र चिकित्सक, अभिनव निर्माण, सत्यनारायण ,महावीर मिश्रा, पवन खटीक, राजेन्द्र कचैलिया अध्यक्ष बार एसोसिएशन , श्री शान्ति लाल जैन समन्वयक निजी स्कूल, श्रीमति सीमा शर्मा, आदि उपस्थित रहें।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0