भीलवाड़ा। 67वी ज़िला स्तरीय प्रतियोगिताओं में रायला के हैप्पी आवर्स सेकेंडरी स्कूल के 14 बच्चो का राज्य स्तर मे चयन हुआ है
भीलवाड़ा। 67वी ज़िला स्तरीय प्रतियोगिताओं में रायला के हैप्पी आवर्स सेकेंडरी स्कूल के 14 बच्चो का राज्य स्तर मे चयन हुआ है
रायला हैप्पी आवर्स सेकेंडरी स्कूल के 14 बच्चो का राज्य स्तर के लिए चयन l
भीलवाड़ा। 67वी ज़िला स्तरीय प्रतियोगिताओं में रायला के हैप्पी आवर्स सेकेंडरी स्कूल के 14 बच्चो का राज्य स्तर मे चयन हुआ है। विद्यालय ने खेलो में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 17 वर्ष आयु वर्ग में बास्केट बॉल का खिताब जीता व 14 वर्ष आयु वर्ग में भी इसी विद्यालय कि छात्राओं ने बाजी मारी व जिला चैंपियनशिप अपने नाम की। और 19 वर्ष आयु वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन तीनो ही आयु वर्ग में कुल 12 छात्राएं राज्य स्तर पर चयनित हुई जो कि अब 19 सितंबर से 23 सितंबर तक बीकानेर व 14 वर्ष आयु वर्ग चूरू में जिले का प्रतिनिधित्व करेगी । और बनेड़ा में ही हुए 14 वर्ष छात्र जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में भी दो छात्रों का राज्य स्तर पर चयन हुआ जो की इसी माह में श्रीगंगानगर में राज्य स्तर बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेंगे । संस्था प्रधान कमल छतवानी ने बताया की विद्यालय का उद्देश्य खेलों को बढ़ावा देना है जिससे कि बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास सही तरीके से हो सके । यह प्रथम समूह के खेलों का परिणाम था आगामी दिनों में भी विद्यालयों से बहुत सारे बच्चे आने वाली खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे व रायला गांव व अपने जिले का नाम रोशन करेंगे l
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0